किसी और से शादी करने जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने गटका जहर

A girlfriend offended by boyfriends infidelity eaten poison
किसी और से शादी करने जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने गटका जहर
किसी और से शादी करने जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी और से शादी करने जा रहे प्रेमी की बेवफाई से आहत एक प्रेमिका ने जहर गटक लिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस प्रकरण में नंदनवन थाने की एक महिला उपनिरीक्षक की संदिग्ध भूमिका है। उसने शिकायत वापस लेने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाया था।  

मोबाइल में फोटो से सच्चाई आई सामने 
पीड़ित 22 वर्षीय युवती है। नागपुर में वह अपनी छोटी बहन के साथ किराए से रहती और पढ़ाई करती है। पीड़िता के करीब तीन वर्ष से टूर्स एंड ट्रैवल्स एवं मोबाइल शॉपी का संचालक वृंदावन नगर निवासी राहुल (30) नामक युवक से प्रेम संबंध थे। राहुल ने पीड़िता से शादी करने का वादा किया था। इसकी आड़ में वह उसका यौन शोषण कर रहा था। इस बीच राहुल ने किसी अन्य युवती से सगाई कर ली। पीड़िता को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। सगाई के बाद राहुल पीड़िता और अपने मित्रों के साथ पचमढ़ी घूमने गया था। वहां पर पीड़िता ने राहुल के मोबाइल में सगाई की फोटो देखी। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ। राहुल ने शादी तोड़ने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। नागपुर पहुंचते ही पीड़िता ने नंदनवन थाने में इसकी शिकायत की, मगर थाने की एक महिला उपनिरीक्षक ने शिकायत वापस लेने के लिए पीड़िता पर ही दबाव बनाया। प्रकरण के गंभीर होने के बावजूद इसे असंज्ञेय श्रेणी के तहत दर्ज किया गया।  

केस वापस लेने बनाया दबाव 
इस दौरान थाने में राहुल और उसके परिजनों ने शिकायत वापस लेने पर पीड़िता के साथ ही राहुल की शादी कराने का वादा किया था। हालांकि सिर्फ शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया था। इस दबाव के चलते पीड़िता को लग रहा था कि राहुल उसी से शादी करने वाला है, लेकिन पीड़िता को भनक लगी कि, साेमवार को उसके प्रेमी की शादी है, पीड़िता ने  शादी के एक दिन पहले ही उसने जहर गटक लिया। उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता सुनिता ठाकरे,नंदनवन और कोतवाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल कोतवाली थाने की हद में होने से वहां की पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई है।  

Created On :   21 May 2018 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story