शालेय सामग्री खरीदी में लाखों का घोटाला, एक सामान की चार बार खरीदारी

A huge fraud and scam found in the purchasing of school material
शालेय सामग्री खरीदी में लाखों का घोटाला, एक सामान की चार बार खरीदारी
शालेय सामग्री खरीदी में लाखों का घोटाला, एक सामान की चार बार खरीदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के माध्यमिक विद्यालय में शालेय सामग्री खरीदी में लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। एक ही सामान खरीदने के लिए चार बार 49-49 हजार रुपए की फाइल बनाकर कोटेशन से खरीदी की गई। इतना ही नहीं, कपिल नगर स्थित विद्यालय में 50 हजार रुपए के सिर्फ महापुरुषों के चित्र खरीदे गए हैं। सभी सामानों का मूल्य जोड़ दिया जाए, तो करीब 50 लाख रुपए की खरीदारी की गई है। यह आरोप निर्दलीय नगर सेविका आभा पांडे ने लगाए हैं।  मनपा की आमसभा के बाद पत्रकारों से वे चर्चा कर रही थीं।

कक्षा 9वीं में चित्रकला विषय नहीं, फिर भी खरीदारी
उन्होंने बताया कि संजय नगर माध्यमिक विद्यालय में टीसी बुक, चाक और कलर चाक खरीदने के लिए 49-49 हजार रुपए की 3 फाइलें बनाई गईं, जबकि न ही इतनी महंगी सामग्री आती है और न ही इतने सामान की आवश्यकता पड़ती है। दत्तात्रय नगर में 107 स्टूडेंट्स के लिए 91 हजार की क्या खरीदी की गई यह मालूम नहीं है। 29 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 2 स्टूडेंट्स ने परीक्षा सामग्री खरीदी, इसमें वाल्मीकि नगर विद्यालय में 49 हजार 880 की परीक्षा सामग्री खरीदी गई, जबकि स्टूडेंट्स से भी परीक्षा फीस ली गई। संजय नगर स्थित विद्यालय में 79 हजार 595 रुपए की प्रश्न पुस्तिका खरीदी गई, जो 14 रुपए का एक सेट आता है, लेकिन विद्यालय ने अशोक प्रकाशन से 559 स्टूडेंट्स के लिए 5 सेट खरीदे, जो 25 हजार 159 रुपए के थे। कामगार नगर में 53 स्टूडेंट्स के लिए चित्रकला हेतु 49 हजार 980 रुपए का साहित्य खरीदा गया, जबकि कक्षा 9वीं व 10वीं में चित्रकला विषय नहीं है।

2 लाख 40 हजार की साइकिल
नगर सेविका आभा पांडे ने बताया कि जिला स्तरीय साइकिल रेसिंग के लिए 60 हजार रुपए कीमत की 2 लाख 40 हजार रुपए में 4 साइकिलें खरीदी गईं, जबकि बाजार में उसकी कीमत 12 हजार रुपए के करीब है। संजय नगर में फाइल केबिनेट के लिए 50 हजार की 4 फाइलें बनाई गईं, जबकि 2 लाख की एक बनानी थी। कपिल नगर में 6 कक्ष में 1 लैब, 1 ऑफिस में हरा बोर्ड लगाने हेतु 49 हजार 980 रुपए की फाइल बनाई गई। साढ़े 3 हजार रुपए के 6 बोर्ड के हिसाब से 21 हजार रुपए होते हैं, लेकिन 49 हजार 880 रुपए की फाइल बनाई गई। 

Created On :   3 July 2018 5:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story