भूख लगी तो पेट की आग बुझाने मंदिर जा रही थी बुजुर्ग, लेकिन होनी को तो कुछ और ही था मंजूर

A hungry old lady died in accident, hit by bike rider on road
भूख लगी तो पेट की आग बुझाने मंदिर जा रही थी बुजुर्ग, लेकिन होनी को तो कुछ और ही था मंजूर
भूख लगी तो पेट की आग बुझाने मंदिर जा रही थी बुजुर्ग, लेकिन होनी को तो कुछ और ही था मंजूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेट की आग बुझाने के चक्कर में एक वृध्दा को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सड़क पार करते वक्त उसे दोपहिया वाहन चालक ने कुचल दिया है, जबकी हादसे में उसकी नातिन बाल-बाल बच गई। इस बीच गुरुवार देर रात लकड़गंज थाने में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सावनेर तहसील अंतर्गत तीघई गांव निवासी मृत्तका दमयंती संतोष बावनगडे़ 65 वर्ष की थीं। गुरुवार करीब साढे चार बजे के दौरान दमयंती को भूख लगी, इसके बाद वो अपनी नातिन प्रतिक्षा 21 वर्ष के साथ गंगाबाई घाट चौंक स्थित मंदिर जा रही थी। उसे लगा कि वरात्र महोत्सव के दौरान मंदिर महाप्रसाद आयोजन दिया जाता है। जिससे पेट की आग तो बुझेगी। 

उसके पीछे-पीछे प्रतिक्षा भी चल रही थी। इस बीच दमयंती ने मंदिर की तरफ जाने के लिए जैसे ही सड़क पार की, वैसे ही दोपहिया वाहन क्र.एमएच 05 ई 0105 का चालक तेज रफ्तार से आ रहा था, उसने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से खून बहा, जिस कारण दमयंती ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। हादसे में प्रतिक्षा बाल-बाल बच गई। प्रतिक्षा के मुताबिक  बरसों पहले उसके दादा संतोष बावनगडे़ का देहांत हुआ था। इसके बाद कुछ वर्ष उसकी दादी दमयंती अकेली ही गांव में रही। वृध्दावस्था के कारण उसकी देख भाल करने वाला गांव में कोई नही था। इस कारन करीब दस वर्ष पहले दमयंती अपनी एकलौती बेटी पदमा राजेंद्र चौधरी के पास बाबुलबन में रहने आ गई। 

पदमा प्रतिक्षा की मां है। इस बीच पदमा के पति राजेंद्र की भी बिमारी के चलते मौत हो गई । जिससे पदमा दूसरे के घरों में काम कर अपनी मां दमयंती, बेटी प्रतिक्षा और बेटे संकेत का पेट पाल रही थी, मगर कुछ दिनों से पदमा का भी स्वास्थ्य ठीक नही है। वह भी घर में बिमार पड़ी हुई है। जिससे घर में खाने के लाले पडे हुए हैं। इस कारण दमयंती महाप्रसाद में िमला भोजन कर और कुछ भोजन घर ले जाने के लिए अपनी नातिन के साथ मंदिर जा रही थी िक होनी को कुछ और ही मंजूर था। हादसे में उसकी मौत हो गई। इस बीच प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने आरोपी वाहन चालक को पकड़ा और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सहायक उपनिरीक्षक संजय खोब्रागडे़ ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार िकया। जांच जारी है। 

Created On :   4 Oct 2019 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story