- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पत्नी से फोन कराकर उसके प्रेमी को...
पत्नी से फोन कराकर उसके प्रेमी को बुलवाया, आया तो कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के सिमरिया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। मंगलवार को सिमरिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया । जानकारी के अनुसार महिला के पति ने ही अवैध संबंधो के चलते संदीप पिता कुसना बोडख़े की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी से उसके प्रेमी को फोन कर बुलाया था। इसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया। भागने लगा तो पत्थर से सिर कुचल दिया।
मामले की जानकारी एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि बिछुआ के ग्राम अकलमा निवासी संजय पवार का विवाह तुर्कीखापा निवासी बबीता से हुआ था। शादी के पहले से बबीता और मृतक संदीप बोडख़े के बीच प्रेम संबंध थे। विवाह के बाद भी दोनों के बीच मोबाइल पर घंटों बातें हुआ करती थी। पति संजय को जब इस बात का पता चला तो उसने संदीप को समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माना। नाराज संजय ने पत्नी बबीता से फोन करवा कर संदीप को 21 दिसंबर की रात इमलीखेड़ा बुलवाया। यहां बबीता मृतक संदीप को अकेली मिली। संदीप की मोटर साइकिल में बैठकर वे दोनों सिमरिया स्थित एक सुनसान इलाके में पहुंचे। यहां पहले से मौजूद संजय ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। संजय से छूटकर भाग रहा संदीप अंधेरे में एक गड्ढे में गिर गया। यहां संजय ने उसके सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी संजय पवार और उसकी पत्नी बबीता को गिरफ्तार किया है।
मोबाइल की सिम निकाल कर फेंक दी
मोहखेड़ टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि हत्यारे ने मृतक संदीप का मोबाइल घटना स्थल से साथ ले गया था। हत्यारे ने मोबाइल की सिम तोड़कर फेंक दी थी। साइबर सेल से जानकारी जुटाने के बाद बबीता से पूछताछ की गई। पूछताछ में हत्या की वजह सामने आ गई। पुलिस ने वारदात में शामिल बाइक, मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
Created On :   26 Dec 2017 11:44 PM IST