नाले में छिपे बाघ ने मजदूर पर किया हमला, बफर जोन का मामला

A labour wounded seriously by the tiger attack in the buffer zone
नाले में छिपे बाघ ने मजदूर पर किया हमला, बफर जोन का मामला
नाले में छिपे बाघ ने मजदूर पर किया हमला, बफर जोन का मामला

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/चौरई।  पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघ के हमले से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। कोनापिंडरई निवासी मजदूर नदी में लगी मोटर को चालू करने के लिए जा रहा था इस दौरान नाले से निकलकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को नागपुर रेफर किया गया। कोनापिंडरई निवासी राजेंद्र पटेल के खेत में तीन लोग गांव का केबल नरेती पिता सुरखा नरेती काम करता हैं। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे मजदूर सिवनी जिले के बेलपेट से लगी पेंच नदी में मोटर चालू करने गया था। इस दौरान गांव के दो लोग और उसके साथ थे।

नदी के किनारे बने नाले से अचानक निकले बाघ ने केबल पर हमला कर दिया। बाघ को देखकर केबल के साथ आए अन्य मजदूर भाग खड़े हुए। बाद में उन्होंने गांव के लोगों को बुलाकर ले गए। बाघ द्वारा पीट में पंजा मारने से केबल को गंभीर चोट आई थी। वन विभाग की टीम ने उसे उपचार के लिए पहले चौरई अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद घायल को नागपुर रेफर कर दिया गया है।   

वन विभाग कर रहा सर्चिंग, नर बाघ होने की पुष्टि 
खेत मालिक राजेंद्र पटेल ने घटना की सूचना हलाल के डिप्टी रेंजर श्री भलावी और वनरक्षक रंजीत रघुवंशी को दी। सूचना के बाद वन अमला घटना स्थल पर पहुंचा। पगमार्क के आधार पर वन अमले ने नर बाघ होने की पुष्टि की हैं। वन अमले ने देर रात तक नाले और नदी के आसपास सर्चिंग की। उन्होंने लोगों को फिलहाल आसपास जाने से रोक दिया हैं। 

पानी की तलाश में नदी किनारे पहुंचा बाघ 
पेंच पार्क में भीषण गर्मी की वजह से जलसंकट छाया हुआ है। पानी की तलाश में वन्यजीव रहवासी क्षेत्रों की ओर आ रहे है। संभावना जताई जा रही है कि पानी की तलाश में पेंच नदी के किनारे बाघ का मूवमेंट बना हुआ है।  वन अमले के मुताबिक नेशनल पार्क से निकलकर बाघ नदी के किनारे ही डेरा जमाए बैठा है। 

Created On :   12 May 2018 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story