सोशल मीडिया पर की गई जरा सी गलती भिजवा सकती है जेल - बदल रहे हैं नियम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सोशल मीडिया पर की गई जरा सी गलती भिजवा सकती है जेल - बदल रहे हैं नियम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज के बाद सोशल मीडिया के नियम बदनले वाले हैं और इस पर की गई जरा सी गलती भी आपको जेल भिजवा सकती है । अयोध्या पर आने वाले फैसले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है । पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  योध्या फेसला कल से  नये communication के नये नियम लागू होने वाले हैं :-

1. सभी कॉल की recording होगी। 
2. सभी call recording saved होंगे  
3. Whatsapp, Facebook, Twitter और सभी Social media सभी monitored होंगे 
4. जो ये नहीं जानते उन सभी को  सूचित कर दीजिये। 
5. आपकी Devices को मन्त्रालय systems से जोड़ दिया जायेगा। 
6. ध्यान दीजिये कोई भी गलत message किसी को भी मत भेजिये 
7. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों,परिचितों आदि सभी को सूचित कर दें कि इन सबका ध्यान रखें और social sites को संयम से चलायें। 
8. कोई आपत्तिजनक post या video..आदि जो आप recieve करते हैं राजनीति या वर्तमान स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री जी के खिलाफ, उसे Send नहीं करें। 
9. इस समय किसी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर कोई आपत्तिजनक मैसेज लिखना या भेजना अपराध है .....ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ़्तारी हो सकती है |
10. पुलिस एक नोटिफ़िकेशन निकालेगी ....फ़िर Cyber अपराध... फ़िर action लिया जायेगा ।
11. यह बहुत ही गम्भीर है। 
 

Created On :   5 Nov 2019 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story