व्यापारियों से अवैध वसूली करने आया हत्या का आरोपी गिरफ्तार

A man Arrest for illegal recovery from traders, accused of murder
व्यापारियों से अवैध वसूली करने आया हत्या का आरोपी गिरफ्तार
व्यापारियों से अवैध वसूली करने आया हत्या का आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बड़कुही में रविन्द्रदास उर्फ बाबू और नरेन्द्र उर्फ विक्की नेपाली हत्याकांड में दो साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी संदीप मर्सकोले को उसके साथियों के साथ पुलिस ने खिरसाडोह रैक पाइंट से गिरफ्तार किया है। 40 हजार रुपए का इनामी आरोपी संदीप मक्का व्यापारियों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने छिंदवाड़ा आया था। मुखबिर की सूचना पर एसपी की स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि रविन्द्रदास उर्फ बाबू की हत्या और इस हत्या की शिकायत दर्ज कराने वाले नरेन्द्र उर्फ विक्की राणा हत्याकांड में संदीप मर्सकोले की अहम भूमिका थी। इन दोनों हत्याकांड के अलावा उस पर कोयलांचल में कई प्रकरण दर्ज हंै। संदीप की निशानदेही पर टीम ने एक देशी कट्टा, देशी माउजर, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल जब्त किए हैं। संदीप के साथ बड़कुही निवासी नदीम उर्फ बाबा, इमलीखेड़ा निवासी गोपाल उर्फ बाला, परासिया निवासी विशाल चौहान, धर्मेन्द्र यादव, संदीप ताराम, पौनारी निवासी संजय कोचे को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में शामिल उमेश मर्सकोले अभी भी फरार हंै।
इन मामलों का है मुख्य आरोपी-
पहला मामला-22 मार्च 2015 की रात 9.30 बजे दिनेश उर्फ दिन्ना, संदीप मर्सकोले, सुनील यदुवंशी, पवन उईके, विजय कनौजिया, अमित रजक, उमेश मर्सकोले और रिप्पी उर्फ रुपेश मर्सकोले ने बड़कुही गोलाई में चाय की दुकान पर बैठे रविन्द्र दास उर्फ बाबू और अबरार खान पर हमला कर दिया था। इस हमले में रविन्द्रदास की मौके पर मौत हो गई थी वहीं अबरार गोली लगने से घायल हो गया था। इस हत्याकांड के बाद से आरोपी उमेश और संदीप मर्सकोले फरार चल रहे थे।
दूसरा मामला-बाबू हत्याकांड के मुख्य गवाह नरेन्द्र उर्फ विक्की राणा पिता टोप बहादुर राणा को संदीप मर्सकोले ने अपने साथियों के साथ मिलकर गवाही देने से मना किया था। न मानने पर विक्की नेपाली को 6 दिसंबर 2015 की शाम 5.30 बजे बड़कुही टेक मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास संदीप और उमेश ने गोली मार दी थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
तीसरा मामला-7 फरवरी 2017 को संदीप मर्सकोले ने साथियों के साथ मिलकर बड़कुही निवासी सोहेब उर्फ रोहित पिता रसूल के घर में घुसकर उसका अपहरण किया और मारपीट की थी। इस मामले में भी संदीप मर्सकोले फरार चल रहा था।
टीम होगी पुरस्कृत-
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। संदीप मर्सकोले समेत उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मोहन मर्सकोले, उपनिरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, दीपक यादव, सहायक उपनिरीक्षक राघवेन्द्र उपाध्याय, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक दुर्गेश, दीपक, रविशंकर उईके, अर्जुन परते, आदित्य रघुवंशी शामिल है।
आरोपियों का निकाला जुलूस
पुलिस ने संदीप मर्सकोले और उसके साथियों का जुलूस थाने से एसडीएम कार्यालय परासिया तक निकाला और आरोपियों को चांदामेटा थाने पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से आज भी पूछताछ की जाएगी और शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

 

Created On :   19 Jan 2018 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story