पैसा मांगने पर गुस्साए शख्स ने पेट्रोलपंप की महिला कर्मचारी को पीटा

पैसा मांगने पर गुस्साए शख्स ने पेट्रोलपंप की महिला कर्मचारी को पीटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यादव नगर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह महिला कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां पेट्रोल भराने आए शख्स ने पहले तो पेट्रोल पंप महिला कर्मचारी रीना लांजेवार से गाली गलोच की, जिसके बाद सीधे आरोपी ने उसपर हाथ उठा दिया। ये मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। 

पेट्रोल के पैसे पहले मागने पर आरोपी ने तैश में आकर महिला कर्मचारी से मारपीट की। इसके बाद वो वहां से फरार हो गया। जिसकी शिकायत यशोधरा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। जबकि ये इस पेट्रोल पंप पर दूसरी घटना है, इससे पहले भी एक अज्ञात व्यक्ति ने मामूली बात पर पेट्रोल पंप जलाने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उसके बाद अब ये मामला के साथ मारपीट का मामला सामने आया। जिससे पेट्रोल पंप कर्मचारियों के सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है।

Created On :   19 April 2020 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story