खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग और युवती से लिपट गया

A man burnt suicide with lover girl in chhindwara district
खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग और युवती से लिपट गया
खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग और युवती से लिपट गया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर के ग्रीन पैराडाइस होटल में गुरुवार दोपहर रोंगटे खड़े कर देने वाली  घटना हुई। एक सरफिरे युवक ने स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई और एक युवती से लिपट गया। इस हादसे में युवक और युवती गंभीर रूप से झुलस गए है। जिन्हें स्वास्थ्य केेंद्र में भर्ती किया गया है। एसडीओपी सौंसर केके वर्मा ने बताया कि बानाबाकोड़ा निवासी नवनीत जुनघरे ने पिछले छह माह पूर्व एक युवती की अभद्र फोटो वायरल की थी। इस अपराध में उसे जेल भी हुई थी। इस पूरे प्रकरण की गवाह पिपला निवासी अंकिता (परिवर्तित नाम) थी। जेल से आने के बाद नवनीत लगातार अंकिता पर गवाही उसके पक्ष में देने का दबाव बना रहा था। अंकिता के न मानने पर नवनीत उससे नाराज था। गुरुवार को अंकिता अपने परिचितों के साथ ग्रीन पैराडाइस होटल लंच करने आई थी। इसी बीच नवनीत स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर होटल के भीतर आ गया और युवती को धमकाने लगा। युवती के गवाही न बदलने की बात पर नवनीत ने खुद को आग लगाई और युवती से लिपट गया। आग में घिरने की वजह से युवक और युवती गंभीर रूप से झुलस गए है। स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती दोनों का इलाज चल रहा है।
पहले भी खा चुका है जहर-
एसडीओपी श्री वर्मा ने बताया कि लोधीखेड़ा थाने में छह माह पूर्व जब युवक पर प्रकरण दर्ज किया गया था। उस वक्त भी उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। बाद में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद युवक ने इस तरह की गंभीर घटना को अंजाम दिया है।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज-
सौंसर पुलिस ने युवती की शिकायत पर नवनीत के खिलाफ हत्या के प्रयास और गवाह को धमकाने का मामला दर्ज किया है। एसडीओपी श्री वर्मा ने बताया कि नवनीत जुनघरे के खिलाफ धारा 307, 309 के तहत मामला कायम किया गया है।

 

Created On :   9 Feb 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story