- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
कमजोर दिल वाले न देखें ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या का लाइव वीडियो
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरा नगरी की भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक युवक मौत की राह देख रहा था। इसी बीच सड़क पर दौड़ते हुए वाहनों में एक ट्रक को उसने निशाना बना लिया। जैसे ही ट्रक उसके सामने आया। वो अचानक ट्रक के पिछले चक्के के सामने लेट गया और उसी पल ट्रक का टायर उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया। ट्रक के पीछे आ रही बस रुक गई। आत्महत्या का यह लाईव फुटेज CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसे देखकर साफ लग रहा है कि युवक आत्महत्या की मंशा के ट्रेक के नीचे आ गया। हालांकि लोगों को पहले लग रहा था, मानो ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में लिया हो, लेकिन CCTV फुटेज में साफ दिखाई दिया कि युवक मौत को गले लगाने के लिए ट्रक के नीचे आ गया।
यह घटना गड्डीगोदाम इलाके की है, जहां मैट्रो का काम चल रहा है। जिसके कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। मृतक की उम्र तकरीबन 40 साल बताई जा रही है। उसके लेफ्ट हैंड में पंकज लिखा है, युवक के पास से कोई आईडी फ्रूफ नहीं मिला, इस कारण पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस अबतक युवक के बारे में खास जानकारी जुटा नहीं सकी है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।