छिंदवाड़ा : डेढ़ घंटे तक ATM तोड़ने का प्रयास, CCTV में कैद हुई तस्वीर

A man failed to break ATM of PNB bank with the intention of loot
छिंदवाड़ा : डेढ़ घंटे तक ATM तोड़ने का प्रयास, CCTV में कैद हुई तस्वीर
छिंदवाड़ा : डेढ़ घंटे तक ATM तोड़ने का प्रयास, CCTV में कैद हुई तस्वीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पंजाब नेशनल बैंक की गांगीवाड़ा शाखा की खिड़की उखाड़कर चोर ने बैंक में प्रवेश किया और डेढ़ घंटे तक एटीएम तोड़ने का नाकाम प्रयास किया। बैंक के अंदर लगे एटीएम को तोड़ने में चोर कामयाब हो जाता तो एटीएम के कैश चैंबर में रखे पांच लाख रुपए उड़ा ले जाता। बैंक अधिकारी इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि चोर एटीएम नहीं तोड़ पाया। घटना बीती रात 1 बजकर 30 मिनट की है। सुबह बैंक खुलने पर चोरी के प्रयास का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही देहात पुलिस हरकत में आ गई।

बैंक मैनेजर हरिश ठाकरे ने बताया है कि बुधवार रात खिड़की की रॉड निकालकर एक चोर बैंक में घुसा। चोर ने साथ में लाई रॉड से मशीन का अगला हिस्सा तोड़कर पासवर्ड सिस्टम को भी उखाड़ लिया था। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी वह कैश चैंबर तक नहीं पहुंच पाया। लगभग डेढ़ घंटे तक एटीएम तोड़ने का प्रयास करने के बाद चोर बैंक से भाग निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

CCTV में कैद हुई तस्वीर
चोरी का प्रयास कर रहे चोर ने बैंक में घुसते समय मुंह में कपड़ा लपेटकर रखा था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। बैंक में लगे CCTV कैमरे में चोर की पूरी हरकते कैद हो गई है। पुलिस इन्हीं तस्वीरों के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही है।

रेलवे स्टेशन तक पहुंचा डॉग
पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए थे। पुलिस डॉग बैंक से निकलकर गांगीवाड़ा रेलवे स्टेशन तक गया। यहां से डॉग आगे नहीं बढ़ा। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि चोर यहां से ट्रेन में बैठकर भाग गया। वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने एटीएम में मौजूद चोर के हाथों के निशान लिए।

स्वराज भवन से एलईडी टीवी चोरी
इधर बटकाखापा के चौपना स्वराज भवन में चोर सेंधमारी कर यहां से कीमती सामान चुरा ले गए। पिपरियाखुर्द निवासी सुनील पिता सुग्रीव डेहरिया ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त की रात अज्ञात चोर भवन का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, स्केनर समेत अन्य सामान चुरा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

Created On :   24 Aug 2018 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story