रामझूले से गिरकर ओएचई से टकराया और झुलसते हुए मालगाड़ी में गिरा युवक, हालत गंभीर

A man fall from railway bridge in goods train, severely injured
रामझूले से गिरकर ओएचई से टकराया और झुलसते हुए मालगाड़ी में गिरा युवक, हालत गंभीर
रामझूले से गिरकर ओएचई से टकराया और झुलसते हुए मालगाड़ी में गिरा युवक, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 15 अगस्त को एक ओर देश आजादी का जश्न मना रहा था। वहीं दूसरी ओर नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। रामझूले के ऊपर से एक युवक नीचे गिरा, जिससे पहले वह ओएचई तारों से टकराया फिर नीचे खड़ी एक मालगाड़ी में झुलसकर गिर गया। बोगी में गिरने के बाद उसके कपड़े बुरी तरह से जल गए थे। हालांकि वह उठने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उठ नहीं पा रहा था। ऐसे में सुरक्षा बल को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। युवक किसी हादसे का शिकार होकर नीचे गिरा या उसने जानबूझकर छलांग लगाई इस बात का खुलासा नहीं हो सकता है। पुलिस जांच कर रही है।

हाईटेंशन तारों को छूता हुआ नीचे गिरा
जानकारी के अनुसार मुखीम खान भुरे खान (19) निवासी मोमीनपुरा, सुबह करीब 11.30 बजे रामझूले से नीचे गिरा। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर आठ के ठीक ऊपर से गिरने के बाद गाड़ियों को संचालित करने वाली हाईटेंशन बिजली तारों को छूता हुआ वह नीचे गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। नीचे कोयले की एक मालगाड़ी खाली अवस्था में खड़ी थी। ऐसे में वह ऊपर से तारों के संपर्क में आने के बाद सीधे नीचे गिर गया। बुरी तरह से झुलसने के बावजूद वह बोगी में उठने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उठने में सफल नहीं हो पा रहा था।

कपड़ों में मिला घर का पता
घटना की भनक लगते ही तमाशबीनों की भीड़ लग गई। रामझूले से लेकर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को दी। जीआरपी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पहले उसे बाहर निकाला फिर एम्बुलेंस की सहायता से उसे मेयो भेजा। उसके आधे जले कपड़ों में डायरी आदि मिलने पर उससे नंबर लेकर जीआरपी ने उसके घर में फोन किया। जिसके बाद युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। गुरूवार को युवक को निजी अस्पताल में परिजन लेकर गए। जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। घटना किस तरह से हुई अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। युवक के होश आने के बाद सारे मामलों का खुलासा होगा।

Created On :   16 Aug 2018 3:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story