बहन के प्रेमी को भाई ने दी खौफनाक सजा, कॉल डिटेल से मिला सुराग

A man killed sisters boyfriend in chhindwara MP, arrested
बहन के प्रेमी को भाई ने दी खौफनाक सजा, कॉल डिटेल से मिला सुराग
बहन के प्रेमी को भाई ने दी खौफनाक सजा, कॉल डिटेल से मिला सुराग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। डुंगरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालीसगनिया में तालाब के किनारे 6 अगस्त को एक युवक की शव मिला था। शव का पीएम करने के बाद पुलिस ने उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि की। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई थी।

बुधवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपी सुरेश पिता लखन भारती और मोनू पिता सरवन कहार को दमुआ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सूरज कहार की हत्या करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि उनकी रिश्ते में बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात उन्हें नागवार गुजरी और उन्होंने लाठियों से पीटने के बाद गला घोंटकर सूरज की हत्या की थी। इस गंभीर मामले की पड़ताल SDOP एके पांडेय, थाना प्रभारी केके अवस्थी के निर्देशन में डुंगरिया चौकी प्रभारी श्री डोंगरे, आरक्षक कमलेश सत्यार्थी सहित पुलिस के आरक्षकों ने की।

कॉल डिटेल से मिली जानकारी

पुलिस ने पटनिया निवासी युवती और मृतक के मोबाइल की काल डिटेल निकाली थी। जिससे दोनों के बीच संबंध होने की पुष्टि हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस युवती के भाइयों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। जिसमें दोनों ने मृतक सूरज को पहले लाठियों से मारने और उसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।

Created On :   25 Aug 2017 9:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story