सिर्फ 500 रुपये के लिए कर दी अपने छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

A man murdered his cousin in the dispute of five hundred rupees
सिर्फ 500 रुपये के लिए कर दी अपने छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिर्फ 500 रुपये के लिए कर दी अपने छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। यहां महज पांच सौ रुपए के लिए एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। दो दिन पूर्व मेघासिवनीढाना में बालक की हत्या के मामले का खुलासा कर पुलिस ने मृतक के बड़े पिता के बेटे और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। साक्ष्य छुपाने आरोपियों से शव गांव के मुख्य मार्ग पर फेंक दिया था।

रस्सी से घोंटा गला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि 19 दिसम्बर की 17 वर्षीय अक्कू उर्फ आकाश उईके का शव सड़क किनारे मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि आकाश का गला घोंटकर हत्या की गई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के बड़े पिता के बेटे 19 वर्षीय हरिद्वार पिता मलखे उईके और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए थाने लाया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना कबूल लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन वे तीनों बैलगाड़ी से कड़बा गए थे।

ये है मामला
आरोपी 19 वर्षीय हरिद्वार अपने खेत का कड़बा-मक्के का चारा लेकर उसे बेचने के लिए बाजार गया था। चारा और बैलगाड़ी दोनों ही आरोपी की थी। आरोपी ने ये चारा 1500 रुपए में बेचा। इस पैसे से तीनों ने शराब पी इसके बाद घर के लिए रवाना हुए रास्ते में मृतक ने बेचे गए चारा के पैसे में से अपना एक तिहाई हिस्सा 500 रुपए आरोपी से मांगे किंतु आरोपी उसे इसलिए पैसा देना नहीं चाहता था, क्योंकि कड़बा उसी का था। मृतक यह बात मानने तैयार नहीं था। बेचे गए कड़बे के रुपयों को आपस में बांटने को लेकर तीनों में विवाद हो गया जिसके चलते हरिद्वार ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बैलगाड़ी की रस्सी से आकाश का गला घोंट दिया और शव सड़क पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

टीम में यह रहे शामिल
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में कुंडीपुरा टीआई जीएस उईके, धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी सहदेवराम साहू, प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा, आरक्षक चंद्रकिशोर, इंद्रजीत, दिनेश झारिया, दुर्गेश और सैनिक राजकुमार शामिल थे।

 

Created On :   21 Dec 2018 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story