शादी का झांसा देकर बनाता था संबंध, गर्भवती हुई तो अपनाने से किया इंकार  

a man raped a girl and refused to accept if she became pregnant
शादी का झांसा देकर बनाता था संबंध, गर्भवती हुई तो अपनाने से किया इंकार  
शादी का झांसा देकर बनाता था संबंध, गर्भवती हुई तो अपनाने से किया इंकार  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के वारिसपुरा निवासी सरफराज अहमद रियाज अहमद उर्फ बाबू (20) के उसकी ही 16 वर्षीय रिश्तेदार कुंभारे कालोनी निवासी युवती के साथ प्रेम संबंध थे। युवक ने पीड़िता से शादी का वादा करते हुए 25 जुलाई 2017 से 28 नवंबर के बीच अलग-अलग जगह ले जाकर पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन युवक ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने सारी हकीकत परिजनों से बयां की। गुरुवार को पीड़िता व परिजनों ने कामठी के नया थाना पहुंचकर आरोपी सरफराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला पीएसआई निर्जला उमाडे की रिपोर्ट पर आरोपी सरफराज के खिलाफ धारा 376(2),(एन) 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दर्शाई गई। मामले की जांच महिला पीएसआई सोनाली मेश्राम को सौंपी गई। पुलिस हवलदार धनराज लांजेवार और पुलिस सिपाही जयकुमार मकेश्वर व निर्मला गवली सहयोग कर रहे हैं। 


राजनीतिक कार्यकर्ता पर रेप का प्रकरण दर्ज

वहीं हिंगना के एक मामले में राजनीतिक कार्यकर्ता के खिलाफ रेप और उसके परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी हर्षल काकडे, उसकी मां पुष्पा काकडे, सोनल काकडे और अश्विनी तिडके के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि हर्षल काकडे से उसकी पहचान 27 नवंबर 2015 को हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उसके बाद हर्षल उसे शादी के सपने दिखाने लगा। हर्षल 4 अक्टूबर 2017 तक उसे वर्धा रोड पर डोंगरगांव में एक फार्म हाउस पर कई बार ले गया। आरोपी ने उसे शीतपेय में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच वह दो बार गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने हर्षल के परिजनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। आरोपी पुष्पा, सोनल और अश्विनी ने उसकी हर्षल के साथ शादी कराने का लालच दिया। शादी की तारीख तय होने के बाद हर्षल ने पीड़िता के परिजनों से 15 लाख रुपए व 60 तोला सोना मांगा। यह माल नहीं देने पर हर्षल ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना हैकि आरोपी ने उसका अपहरण करने की धमकी दी है। जांच जारी है।

Created On :   25 Jan 2018 11:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story