मंदबुद्धि महिला को बनाया हवस का शिकार, शादी का लालच दिखाकर किया रेप

A man raped a mentally disabled girl, victim is 8 month pregnant
मंदबुद्धि महिला को बनाया हवस का शिकार, शादी का लालच दिखाकर किया रेप
मंदबुद्धि महिला को बनाया हवस का शिकार, शादी का लालच दिखाकर किया रेप

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में दो स्थानों पर रेप की वारदातें हुई हैं। एक घटना में बुजुर्ग सफाईकर्मी ने मंदबुद्धि महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया है। दुष्कर्म पीड़िता 8 माह की प्रेग्नेंट है, जबकि अन्य घटना में बैंक प्रबंधक ने युवती को चेन्नई में बंधक बनाकर उसका यौन शोषण किया है। इन घटनाओं में आरोपी बुजुर्ग और प्रबंधक के खिलाफ कोतवाली और गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

परिवार से करीबी होने का फायदा उठाया
पुलिस के अनुसार पीड़ित 34 वर्षीय मतिमंद महिला है। आरोपी पीड़ित महिला के परिजनों का ही परिचित सेवानिवृत्त सफाईकर्मी सिद्धार्थ गडपाइले (60) हिवरी नगर निवासी है। करीब एक वर्ष से वह मतिमंद महिला से दुष्कर्म कर रहा था। महिला के मतिमंद होने और परिवार से करीबी संबंध होने के कारण किसी ने भी सिद्धार्थ की गतिविधियों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। इधर पीड़िता गर्भवती हो गई। जब पीड़िता के पेट में पल रहा बच्चा आठ माह का हो गया, तो सिद्धार्थ की करतूतों का भांडा फूट गया। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की, तो मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शादी का दिया था झांसा
अन्य घटना अंतर्गत 24 वर्षीय युवती वाड़ी क्षेत्र की निवासी है, जबकी आरोपी बोरगांव गिट्टीखदान निवासी प्रितेश परतेकी (30) है। प्रितेश वर्तमान में चेन्नई में बैंक प्रबंधक है। युवती के पिता प्रितेश की मां को बहन मानते हैं, जिससे दोनों परिवारों में पारिवारिक रिश्ता था। इस बीच युवती और प्रितेश में प्रेम संबंध स्थापित हो गए। प्रितेश ने उससे शादी करने का वादा किया था। दोनों के बीच नागपुर और चेन्नई में शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए हैं। प्रितेश से मिलने के लिए युवती चेन्नई भी गई थी। वहां पर प्रितेश ने युवती को फ्लैट में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उसका यौन शौषण भी किया है।

घटना 25 मई 2015 से 12 अप्रैल 2018 के बीच में हुई है। संबंधों के चलते युवती ने प्रितेश पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन प्रितेश ने शादी करने से इनकार कर दिया है, जिससे मामला थाने जा पहुंचा। प्रितेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी होना बाकी है, जांच जारी है। 

Created On :   18 Jun 2018 4:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story