- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यवतमाल में मुंबई से लौटा एक शख्स...
यवतमाल में मुंबई से लौटा एक शख्स निकला पॉजिटिव, भंडारा में 5 नए मामले
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। मुंबई से लौटा धारा का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद इलाके में प्रशासन और चौकन्ना हो गया है। बताया जा रहा है कि दारव्हा के बॉर्डर पर उसे क्वारंटाइन किया गया था। जहां के सात पॉजिटिव मरीजों में दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दारव्हा का व्यक्ति पॉजिटिव मिलने से जिला अस्पताल में पॉजिटिव की संख्या 6 हो गई थी। शाम तक पुसद का एक और पॉजिटिव सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 7 हो गई है ।
भंडारा में कोरोना के 5 नए मामले
उधर भंडारा जिले में सोमवार को पांच नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं हैं। अब तक जिले में कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लाखनी निवासी 19 वर्षीय युवक के अलावा 4 संकमण के मामले साकोली तहसील में सामने आए। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे से लौटे 4 लोगों की रिपोर्ट सोमवार शाम को पॉजिटिव आई। सभी साकोली तहसील के निवासी हैं, जो पॉलिटेक्निक कॉलेज व एनपीके विद्यालय में क्वारंटाइन थे। इनमें 1 सोनेगांव निवासी, 1 पिनकेपार व 2 आमगांव खुर्द निवासी है। एक ही दिन में एकसाथ 5 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से प्रशासन चौकन्ना हो गया। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। एक मरीज पहले ठीक हो चुकी है। जबकि अब तक जिले में कुल 8 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
Created On :   18 May 2020 6:36 PM IST