मासूम की श्वांस नली में फंसा गन्ने का टुकड़ा, परिजनों में दहशत

A piece of sugarcane stuck in the respiratory tract of an innocent, panic among family members
मासूम की श्वांस नली में फंसा गन्ने का टुकड़ा, परिजनों में दहशत
दो घंटे की मशक्कत कर डॉक्टरों ने निकाला, बच्चा सुरक्षित मासूम की श्वांस नली में फंसा गन्ने का टुकड़ा, परिजनों में दहशत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को दो घंटे की मशक्कत के बाद दो साल के एक बच्चे की जान बचा ली। बच्चे की श्वांस नली में गन्ने के टुकड़ा (रेसा) फंस गया था। जिससे श्वांस लेने में तकलीफ होने के साथ बच्चा बेहोशी की हालत में चला गया था। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास के बाद बच्चे की श्वांस नली में फंसे गन्ने के टुकड़े को निकाला। हालत स्थित न होने पर बच्चे को चिकित्सकों ने नागपुर रेफर किया है।  
सोमवार सुबह सिंगोड़ी के ग्राम भोकई निवासी विकास काकोडिया का दो साल का बेटा अभय अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान गन्ना खाते वक्त उसका एक टुकड़ा अभय की श्वांस नली में जा फंसा। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां डॉ. दीपेन्द्र सलामे और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे की टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे की श्वांस नली में फंसा टुकड़ा बाहर निकाला। इस दौरान बच्चे की हालत काफी नाजुक थी। चिकित्सकों के मुताबिक गन्ने के टुकड़े का कुछ हिस्सा फेफड़े तक पहुंचने की संभावना है, एहतियात के तौर पर बच्चे को नागपुर रेफर किया गया है।

Created On :   6 Dec 2021 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story