- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस वाले की दबंगई, 50 मीटर तक पाट...
पुलिस वाले की दबंगई, 50 मीटर तक पाट दी पक्की नहर, निर्माण कंपनी के कर्मचारी की कर दी पिटाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उभेगांव में एक पुलिस कर्मी खेत मालिक ने पिछली रात को अपने खेत से गुजरी पेंच परियोजना की पक्की नहर को मिट्टी से भर दिया। जेसीबी मशीन लगाकर नहर की मिट्टी से बनी बैंक को तोड़ा और करीब 10 मीटर चौड़ी नहर को 50 मीटर तक मिट्टी से पूर दिया। यही नहीं इस दौरान मौके पर पहुंचे नहर बना रही कंपनी के कर्मचारी के साथ गालीगलौच कर पिटाई भी कर दी। ठेका कंपनी कर्मचारी ने विभाग के इंजीनियरों के साथ जाकर चांद थाने में लिखित शिकायत की है। पेंच परियोजना में पहली बार इस तरह की दबंगई से ठेकेदार के लोग सहित विभाग के कर्मचारी सहम गए हैं। अब विभाग के अधिकारी मामले को लेकर कलेक्टर व एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखने वाले हैं।
आगे नहीं बढ़ेगा नहर का पानी
पेंच परियोजना की टेल डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के 27 वें और 28 वें किलोमीटर के बीच उभेगांव में नहर मिट्टी भरकर बंद कर दी गई है। जबकि नहर की कुल लंबाई 51 किलोमीटर है। जिसमें पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही थी। अभी 18 वें किमी तक पानी पहुंच पाया है। आगे के किसान भी पानी की डिमांड कर रहे हैं।
जमीन का मुआवजा भी ले लिया
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नहर निर्माण के लिए खेत मालिक बुद्धमान रोड़े की जमीन अधिग्रहित की गई है। दो अलग-अलग खसरे की 0.162 हेक्टेयर, 0.117 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। जिसका करीब 5 लाख 39 हजार रुपए मुआवजा भी भुगतान किया जा चुका है। इसके बाद ही नहर निर्माण किया गया है।
"मैं हताश हो गया... कई शिकायतें कर चुका"
खेत मालिक बुद्धमान रोड़े ने बताया कि जो नक्शा एप्रूव्ड था, उस आधार पर नहर न बनाकर बीच खेत से बना दी। कुआं भी पूर दिया। जिसकी शिकायत एसडीएम, कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन और विभाग के अधिकारियों के समक्ष कर चुके हैं। सिर्फ आश्वासन मिला। मैं हताश हो गया, तब मशीन बुलाकर नहर पुरवा दी। मारपीट नहीं की है। चांद थाने में शिकायत भी की है।
इनका कहना
जमीन का पूरा मुआवजा दिया जा चुका है, जमीन मालिक की शिकायत पर पूर्व में उसे समझाया गया था। फिर भी बैंक तोड़कर मशीन से मिट्टी नहर में भर दी। घटना से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।
- आशीष महाजन, ईई, पेंच परियोजना
उभेगांव में नहर को लेकर विवाद में दोनों पक्षों ने शिकायत की है। खेत मालिक का कहना है कि उसे मुआवजा कम मिला है। दोनों के आवेदनों के आधार पर फिलहाल जांच की जा रही है।
- हितेंद्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी चांद
Created On :   16 March 2019 1:39 PM IST