कैमोर प्लांट में पौने दो किलो स्मैक और तीन क्विंटल गाँजा हुआ धुआँ

A quarter to two kilograms of smack and three quintals of smoked smoke at the Camor plant
कैमोर प्लांट में पौने दो किलो स्मैक और तीन क्विंटल गाँजा हुआ धुआँ
कैमोर प्लांट में पौने दो किलो स्मैक और तीन क्विंटल गाँजा हुआ धुआँ

ड्रग विनष्टीकरण समिति द्वारा जब्त मादक पदार्थों को कराया गया नष्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों में एनडीपीएस एक्ट के मामले में  जब्त किया गया गाँजा व स्मैक को ड्रग विनष्टीकरण समिति की मौजूदगी में कैमोर स्थित एसीसी प्लांट में नष्ट कराया गया। इस दौरान जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर व छिंदवाड़ा जिलों में जब्त किया गया 3 हजार 202 किलो गाँजा, पौने दो किलो स्मैक व 116 गाँजे के पौधों का विनष्टीकरण कराया गया। सूत्रों के अनुसार विनष्टीकरण प्रक्रिया के दौरान आईजी भगवत सिंह चौहान, सदस्यों में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल, कटनी एसपी मंयक अवस्थी, सिवनी एसपी कुमार प्रतीक, नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में सभी जिलों से लाए गए जब्ती के माल का मिलान कराया गया, उसके बाद एसीसी प्लांट कैमोर में पाँच जिलों के 156 प्रकरणों में जब्त किया गया 3 हजार 202 किलो गाँजा व 33 मामले में जब्त की गई 1 किलो 737 ग्राम स्मैक व गाँजे के पौधों  का विनष्टीकरण कराया गया। 
सिवनी में जब्त हुआ सबसे ज्यादा गाँजा
जानकारों के अनुसार मदाक पदार्थों की  जब्ती में सिवनी में सबसे ज्यादा 2 हजार 193 किलो गाँजा जब्त किया गया था। इसके अलावा दो अन्य मामलों में 116 गाँजे के पौधे जब्त किए गए थे। जबलपुर में 119 प्रकरणों में जब्त 573 किलो  गाँजा, 11 मामलों में जब्त 1 किलो 482 ग्राम स्मैक, कटनी का 124 किलो गाँजा व 4 ग्राम स्मैक, छिंदवाड़ा का 116 किलो गाँजा, नरसिंहपुर का 4 किलो 9 सौ ग्राम गाँजा व 251 ग्राम स्मैक नष्ट की गई।
 

Created On :   14 April 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story