- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो संस्थाओं का एक रजिस्ट्रेशन नंबर,...
दो संस्थाओं का एक रजिस्ट्रेशन नंबर, मामला धर्मादाय आयुक्त तक पहुंचा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दो संस्थाओं के एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर सामने आने से मामला धर्मादाय आयुक्त तक पहुंच गया है। अग्रहरि विकास समाज बहुउद्देशीय संस्था द्वारा 28 जनवरी को अजंता हॉल में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के लिए छापी गई सामग्री में संस्था के दिए गए पंजीयन नंबर को लेकर धर्मादाय आयुक्त से शिकायत की गई है, क्योंकि एक अन्य संस्था का पंजीयन नंबर भी बिलकुल वैसा ही है।
एक संस्था में पालकमंत्री की पुत्री है अध्यक्ष
लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन का पंजीयन क्रमांक एफ 34210 है अौर शहर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की बेटी पायल बावनकुले इस संस्था की अध्यक्ष हैं। फाउंडेशन के पदाधिकारियों के पास जब संबंधित शिकायत आई तो उन्होंने अपनी संस्था का नंबर देखा और ध्यान में आया कि दोनों नंबर एक जैसे ही हैं। इसके बाद पंजीयन नंबर का गलत उपयोग न हो, इसको लेकर धर्मादाय आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाकर मामले की जांच करने का निवेदन किया गया। अग्रहरि विकास समाज बहुउद्देशीय संस्था ने अपने कार्यक्रम के पोस्टर, बैनर सहित अन्य सभी दस्तावेजों पर पंजीयन नंबर 34210 डलवा रखा है। इतना ही नहीं, अग्रहरि विकास मंच ने भी अपना पंजीयन नंबर 34210 डाल रखा है। मामले की जानकारी मिलते ही अग्रहरि संस्था ने धर्मादाय आयुक्त कार्यालय में माफीनामा देने की खबर सामने आ रही है।
क्या कहना है इनका
पंजीयन को लेकर की शिकायत
लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन संस्था की मैं अध्यक्ष हूं और उसका पंजीयन नंबर 34210 है। इस पंजीयन नंबर का उपयोग एक अन्य संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसकी जानकारी मुझे धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से मिली। इसके बाद हमने मामले की जांच के लिए धर्मादायआयुक्त कार्यालय को शिकायत पत्र लिखा।
-पायल बावनकुले, अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन
प्रिंटिंग में गलती हो सकती है
अग्रहरि विकास समाज बहुउद्देशीय संस्था का नंबर महा-537/ 16 और सीरियल नंबर 034210 है, जबकि राष्ट्रीय नंबर 34464 है। हमारी प्रिंट में गलती हो गई होगी, इस वजह से 34210 नंबर छप गया। इसके लिए मैंने धर्मादाय आयुक्त कार्यालय को माफीनामा लिखकर भेजा है।
-राहुल अग्रवाल, अध्यक्ष, अग्रहरि विकास समाज बहुउद्देशीय संस्था
Created On :   1 Feb 2018 4:03 PM IST