- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सर्कस के ६ विदेशी नागरिकों समेत 13...
सर्कस के ६ विदेशी नागरिकों समेत 13 का लिए सेंपल, नर्स व दो मरीज भी शामिल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित बर्मन के खेत में लगे एशियन सर्कस के छह विदेशी नागरिकों समेत 13 लोगों के स्वाव सेंपल गुरुवार को लिए गए। विदेशी नागरिकों के अलावा दो कोरोना संदिग्ध समेत आइसोलेशन वार्ड की स्टाफ नर्से शामिल है। इन सभी के स्वाव सेंपल कोरोना जांच के लिए जबलपुर भेजे गए है।
सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि शहर के बर्मन के खेत में लगे सर्कस के कलाकार लॉकडाउन में फंस गए थे। सर्कस के सभी कलाकारों का स्वास्थ्य परीक्षण अलग-अलग चरणों में किया जा चुका है। गुरुवार को सर्कस में काम करने वाले छहतंजानिया के नागरिकों का स्वाव सेंपल लिया गया है। इसके अलावा अस्पताल मेें भर्ती दो मरीज व आइसोलेशन वार्ड की नर्सिंग स्टाफ का स्वाव सेंपल लिया गया है। सभी 13 लोगों के सेंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए है। पिछले दो दिनों में भेजी गई जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
तेलंगाना से लौटे मजदूरों को किया भर्ती-
तेलंगाना में मजदूरी कर रहे कोयलांचल के कुछ लोग गुरुवार को वापस लौटे है। इनमें से तीन मजदूरों को सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या होने पर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य टीम ने परासिया के दो और बड़कुही के एक मजदूर को अस्पताल के फीमेल सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है।
Created On :   7 May 2020 11:01 PM IST