खड़ी कार में अचानक लगी आग, धू धू कर खाक हो गयी 

A sudden fire broke out in a parked car, was blown away
खड़ी कार में अचानक लगी आग, धू धू कर खाक हो गयी 
खड़ी कार में अचानक लगी आग, धू धू कर खाक हो गयी 

डिजिटल डेस्क अजयगढ़ । अजयगढ़ नगर के वार्ड क्रमंक 2 मे खड़े वाहन पर लगभर दोपहर 2 बजे अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि वाहन जल कर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ वार्ड क्रमांक 2 मे रहने वाले पटेल बिल्डगं के सचिन पटेल बाबा के पुरवा का चार पहिया वाहन घर के पीछे रोज कि तरह खड़ा कर दिया करते थे कि अचानक 29 जून के लगभग 2 बजे दोपहर मे वाहन मे आग लग गई। आग इस तरह लगी कि वाहन धू धू कर जलने लगा और खाक हो गया, नगर के लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर ऑग बुझाने का प्रयास किया गया, परन्तु आग इतनी भड़क गई कि इस पर काबु पाना मुश्किल हो गया। पुलिस द्वारा आग बुझाते समय पुलिसकर्मियों जिनमें अशोक कुमार अहिरवार, आईमत सेन के हल्की चोटें आईं हुयीं हैं।


 

Created On :   29 Jun 2021 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story