- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दुल्हादेव घाटी पर पलटा कच्चे तेल से...
दुल्हादेव घाटी पर पलटा कच्चे तेल से भरा टैंकर, मची लूट -ग्रामीण बाल्टी, डब्बों में भरकर ले गए तेल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई के दुल्हादेव घाटी पर मंगलवार दोपहर कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत है कि इस दुर्घटना में चालक-परिचालक को गंभीर चोटें नहीं आई है। अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी खाई में गिरे टैंकर से रिस रहे कच्चे तेल की लूट मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने डब्बें, बाल्टियों में भरकर तेल ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा।
टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि मंगलवार दोपहर को नरङ्क्षसहपुर की ओर से आ रहे कच्चे तेल से भरा टैंकर दुल्हादेव घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गया था। आसपास के ग्रामीणों ने टैंकर से रिस रहे तेल को बर्तनों में भरकर ले गए। सूचना के कुछ देर बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर मौके से भगाया है।
Created On :   15 July 2020 6:48 PM IST