21 डॉक्टर्स की टीम ऐसी जो फोन पर कर रही हर मर्ज का इलाज - रेडक्रॉस ने मरीजों के लिए शुरू कराई व्यवस्था

A team of 21 doctors who treat every merge on the phone - Red Cross started the system for the patients
21 डॉक्टर्स की टीम ऐसी जो फोन पर कर रही हर मर्ज का इलाज - रेडक्रॉस ने मरीजों के लिए शुरू कराई व्यवस्था
21 डॉक्टर्स की टीम ऐसी जो फोन पर कर रही हर मर्ज का इलाज - रेडक्रॉस ने मरीजों के लिए शुरू कराई व्यवस्था

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस फैलने के बाद दूसरे मर्ज से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे मरीज न तो अस्पताल पहुँच पा रहे हैं और न ही क्लीनिक में अपनी समस्याएँ बता पा रहे हैं। डाक्टर्स की व्यस्तता के कारण ऐसे मरीज उन्हें दिखा भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही कई मरीजों की परेशानियों को देखते हुए शहर के वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई हैड्ड। अब यह 21 डॉक्टर्स की टीम हर मर्ज का फोन पर इलाज कर रही है। इसके अलावा 6 डॉक्टर्स कोविड मरीजों को फोन पर आवश्यक मशविरा दे रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा की गई इस पहल का लाभ अब कई मरीजों को मिल रहा है। अब चाहे हृदय, किडनी, हड्डी, स्त्री रोग या फिर बच्चों को लेकर कोई समस्या है, तो डॉक्टर्स के फोन नंबर जारी किए गए हैं और ये डॉक्टर्स किस समय उपलब्ध रहेंगे यह टाइम तय किया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और रेडक्रॉस के सचिव आशीष दीक्षित ने इन डॉक्टर्स से पीडि़तों की ऐसे समय में मदद की बात कही थी, जिसके लिए सभी डॉक्टर्स तैयार हो गए। समस्याओं से पीडि़त लोग कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर 0761-2637500 पर डॉक्टर्स के नंबर और समय ले सकते हैं। 
 

Created On :   7 May 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story