ट्रैक्टर ने मोपेड को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, तीसरा घायल

A tractor collide with moped, two youth died and three injured
ट्रैक्टर ने मोपेड को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, तीसरा घायल
ट्रैक्टर ने मोपेड को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, तीसरा घायल

डिजिटल डेस्क, परासिया/छिंदवाड़ा। तामिया रोड बेलगांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क से दूर मोपेड को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में मोपेड सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

हादसा सोमवार को दोपहर 2 बजे के दरमियान हुआ। न्यूटन चिखली बस्ती में जानकी रामजी इरपाची के घर बीती रात शादी के आयोजन में शामिल होकर सोमवार दोपहर 2 बजे के दरमियान मोपेड से बरारिया निवासी 30 वर्षीय देवी सिंग धुर्वे अपने भाई हरि कुमार धुर्वे के घर जा रहा था। दीघावानी निवासी 48 वर्षीय रामदास परतेती और हर्रई जागीर के हडूई गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेन्द्र सिरसाम भी उसके साथ था। इसी समय ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली एमपी 28 एए 7524 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना स्थल पर ही सुरेन्द्र सिरसाम की मौत हो गई। वहीं रामदास परतेती को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासिया लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी  मौत हो गई। वहीं देवीसिंग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नर्से करती रही उपचार, डॉक्टर फोन पर लगी रही
परासिया अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही भी नजर आई। एम्बुलेंस से पांच किमी दूर घटनास्थल से जाकर घायलों को अस्पताल लाने के बाद स्टाप द्वारा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को घायल के आने की सूचना दी गई। लगभग पंद्रह मिनट बाद अस्पताल पहुंची डॉक्टर सुधा बक्शी लगातार मोबाइल फोन पर लगी रही। वहीं मौत से जूझ रहे घायल को बचाने नर्स स्टाफ जुटा रहा। आखिर अस्पताल पहुंचने के लगभग आधा घंटा बाद घायल की मौत हो गई।

तामिया सप्लाई हो रही थी ईंट
ट्रैक्टर ट्राली का अंबाड़ा निवासी लखनलाल नागवंशी के नाम पर पंजीकृत है, जिसमें ड्राइवर अंबाड़ा निवासी पंचम लाल ईंट लेकर तामिया जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्रायवर पंचम लाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Created On :   25 Jun 2018 6:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story