सेक्स वर्कर के कमरे में ट्रक चालक की मौत, दिल का दौरा पड़ने की आशंका

A truck driver died on the room of sex worker in red light area
सेक्स वर्कर के कमरे में ट्रक चालक की मौत, दिल का दौरा पड़ने की आशंका
सेक्स वर्कर के कमरे में ट्रक चालक की मौत, दिल का दौरा पड़ने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गंगा-जमुना बस्ती में एक सेक्स वर्कर के कमरे में ट्रक चालक मृत पाया गया। घटना नशीली दवा या दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बीच लकड़गंज थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। तामिलनाडु राज्य के बेरिगल निवासी एजाज खान (35) नामक व्यक्ति ट्रक चालक था। कुछ माल लेकर वह ट्रांसपोर्ट नगर में आया था। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के दरमियान वह गंगा-जमुना बस्ती में आया। एक सेक्स वर्क के कमरे में जाते ही अचानक एजाज की तबियत बिगड़ गई। कमरे में ही बेहोश हो गया। इस बीच वारांगना ने कुछ लोगों की मदद से पास की पुलिस चौंकी में इसकी सूचना दी। एजाज को तत्काल मेयो अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एजाज को मृत घोषित किया। घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पहले भी गंगा-जमुना बस्ती में ऐसा ही वाकया हुआ था। उस वक्त मृत व्यक्ति को आपत्तिजनक अवस्था में ही देखा गया था। अत्याधिक मात्रा में व्यक्ति ने नशीली दवा ले रखी थी, इससे मौत होने का खुलासा हुआ था। ताजा मामले को लेकर भी यही आशंका जताई जा रही है, हालांकि दिल का दौरा पड़ने का भी संदेह है। तामिलनाडु से एजाज का साला जमील आया हुआ था। उसने बताया कि एजाज को इसके पहले दो बार दिल का दौरा आ चुका है। इससे प्रारंभिक तौर पर दिल का दौरा पड़ने से ही एजाज की मौत होने का माना जा रहा है। इस बीच प्रकरण दर्ज िकया गया है, जांच जारी है।

Created On :   10 May 2019 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story