मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, एक धराया, धूमा पुलिस की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,सिवनी। धूमा पुलिस ने मवेशी तस्करी पर कार्रवाई की है। मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0879 में मवेशियों को नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बंजारी के के पास से ट्रक का पीछा किया। इस बीच ट्रक के आगे-आगे चल रही मवेशी तस्करों की फॉलो गाड़ी में सवार मुखबिरों ने ट्रक चालक को पुलिस के पीछा करने की जानकारी दे दी। तब ट्रक चालक ने ट्रक को सनाईडोंगरी के पास से यू टर्न लेकर दूसरे गांव की ओर ले गया।
पुलिस ने ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक चालक पुलिस को साइड नहीं दे रहा था। गांव के पास रास्ता संकरा होने के कारण ट्रक चालक ने खेत में ट्रक उतार दिया और उसमें सवार तीन लोग भाग निकले जबकि एक पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी यूपी के कानपुर का रहने वाला जाखेद खान है। पुलिस ने उसके खिलाफ और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रक में 30 मवेशी भरे थे जिन्हें गौशाला भेज दिया गया है।
Created On :   25 Jan 2023 5:57 PM IST