- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कील की प्लेट बिछाकर गौवंश से भरा...
कील की प्लेट बिछाकर गौवंश से भरा ट्रक किया पंचर, फिर पकड़ा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी पुलिस ने गौवंश तस्करों की धरपकड़ के लिए देसी जुगाड़ किया है। तेज रफ्तार वाहनों को रोकने पुलिस ने गांव वालों की मदद से कील की प्लेट बनाई है। गौवंश से भरे वाहनों के रास्ते में इस प्लेट को बिछा दी जाती है। जिससे टायर पंचर होने पर वाहन की रफ्तार कम हो जाती है और पुलिस तस्करों को घेर लेती है। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भी पुलिस ने इस जुगाड़ से 34 मवेशियों को कत्लखाने जाने से बचा लिया।
टीआई बलवंत बावरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा की ओर से गौवंश से भरा ट्रक आ रहा है। डायल-100 और थाने की टीम ने गौवंश वाहन का पीछा किया और जामघाट के ग्रामीणों से संपर्क कर गांव के नजदीक कील की प्लेट रखवा दी थी। प्लेट के ऊपर से वाहन के गुजरने से लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर ट्रक के टायर फट गए। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। तस्करों ने ठूंस-ठूंसकर 34 मवेशी वाहन में भरे थे। पुलिस टीम ने गौवंश गौशाला में शिफ्ट कराए है। वहीं तस्करों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   23 Dec 2021 10:22 PM IST