दो अनजान लोगों के बीच एक अनूठा रिश्ता टीवी शो, तुझसे है राब्ता को प्रमोट करने संतरानगरी में एक्टर्स

A unique relationship between two unknown people, actors in Orange city to promote Tujhse Hai Rabta
दो अनजान लोगों के बीच एक अनूठा रिश्ता टीवी शो, तुझसे है राब्ता को प्रमोट करने संतरानगरी में एक्टर्स
दो अनजान लोगों के बीच एक अनूठा रिश्ता टीवी शो, तुझसे है राब्ता को प्रमोट करने संतरानगरी में एक्टर्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो औरतों के बीच पनप रहे मां-बेटी के अनोखे और खट्टे-मीठे रिश्ते की प्यार भरी कहानी है, "तुझसे है राब्ता"। इसे प्रमोट करने एक्टर्स पूर्वा गोखले और पंकज विष्णु ने कहा कि शो का हिस्सा बनकर वे बेहद खुशी महसूस कर रही हैं। यह शो दो अनजान लोगों के बीच एक अनूठा रिश्ता दिखाता है। अनुप्रिया देशमुख का किरदार एक भावनात्मक उथल-पुथल से भरा है। जिसके बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। वो सीधी-सादी और व्यवहारिक औरत है, सबका ख्याल रखने वाला स्वभाव ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। 

एक छोटे-से अंतराल के बाद हिंदी टेलीविजन पर वापसी हुई और अपने इस नए शो को लेकर बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि नागपुर मेरे दूसरे घर की तरह है, अपने नए शो को प्रमोट करने के लिए मेरे लिए इससे बेहतर शहर और क्या हो सकता है। इस शहर से उनकी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। हर बार यहां आकर अच्छा लगता है। यदि समय मिला, तो परिवार और दोस्तों के लिए शॉपिंग भी करेंगी। वहीं पंकज विष्णु ने कहा कि शो की एक दिलचस्प कहानी है। जिसका हिस्सा बनने की खुशी है। अतुल देशमुख का किरदार बेहद भावुक है। उसके व्यक्तित्व में अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। इससे यह किरदार काफी दिलचस्प हो जाता है। वे लंबे समय बाद जी टीवी पर वापसी कर रहे हैं। इस नए शो का बेसब्री से इंतजार है। 

पंकज ने कहा कि नागपुर एक शानदार शहर है। यहां आकर अपने शो के बारे में बात करके अच्छा लग रहा है। यदि समय मिला तो शहर की मशहूर तरी पोहा का स्वाद लेंगे। उनके शो में सेहबान अज़ीम, रीम शेख, आम्रपाली गुप्ता, सविता प्रभुने, शगुन पांडे और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Created On :   23 Aug 2018 8:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story