- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा...
मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा में संपन्न हुआ तीतरों का अनोखा दंगल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा के लगभग सैकड़ा भर ग्रामों में पारंपरिक तीतर दंगल आज भी जारी है। विशेष अवसरों पर यहां के लोग अपने तीतरों को दंगल में उतारते हैं और तीतरों के बीच होने वाली रोमांचक कुश्ती का आनंद लेते हैं। विजेता तीतर को पुरस्कृत किया जाता है। आज एमपी-यूपी सीमा के ग्राम इचौलिया के पास रेहुंची रोड में तीतरों का विशेष दंगल आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के नरैनी क्षेत्र के लगभग दर्जनभर ग्रामों के तीतर शामिल हुए। इस दौरान तीतरों पर हजारों रुपए के दांव लगाए गए। यह तीतरों का दंगल काफी रोमांचकारी बताया गया है। जिसे देखने के लिए हजारों दर्शक तालियों के साथ तीतर और उनके मालिकों की हौसला अफजाई करते रहे। राजेश कुमार राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीतरों का अनोखा और पारंपरिक दंगल काफी लंबे समय से चला आ रहा है पर अब ऐसे आयोजनों में काफी कमी आई है क्योंकि आधुनिकता की दौड़ में लोग तीतर पाल कर देखरेख करने के लिए समय नहीं निकाल पाते पर कुछ शौकीन लोग आज भी इसे निभा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि तीतरों के बीच होने वाले इस दंगल में एक तीतर, दूसरे को क्षति पहुंचाए बिना हराने की कोशिश करते हैं। कुछ क्षेत्रों में तीतर पालने में वन विभाग की रोक की वजह से भी यह परंपरा अब विलुप्त हो रही है पर कुछ स्थानों में यह जारी है।
Created On :   1 March 2022 2:51 PM IST