अशियाना उजड़ते देख बेहोश हो गई महिला, अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल पर लोगों ने किया पथराव

A woman got fainter during the process of encroachment removal
अशियाना उजड़ते देख बेहोश हो गई महिला, अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल पर लोगों ने किया पथराव
अशियाना उजड़ते देख बेहोश हो गई महिला, अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल पर लोगों ने किया पथराव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तिनका-तिनका जोड़कर आशियाना बनाया, उन्हीं आशियानों को तोड़ने नगर निगम का अमला जब दल और बल के साथ पहुंचा और बुलडोजर चलना शुरू किया, तो आशियाने को उजड़ता देख एक महिला बेहोश हो गई। नगर निगम की इस कार्रवाई से मौके पर विवाद की स्थिति  निर्मित हुई। कार्रवाई करने गए दल पर लोगों ने पथरवा भी किया।

शासकीय भूमि पर कर रखा था अतिक्रमण
परासिया रोड वार्ड नंबर 48 संजू ढाबा के पीछे रेलवे ट्रैक के समीप शासकीय भूमि में किए गए अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। नगरनिगम को इस शासकीय भूमि में तीन पक्के मकान बनाकर और तकरीबन 50 से ज्यादा प्लाट में बांस-बल्ली लगाकर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद सोमवार दोपहर को सहायक आयुक्त आरएस बाथम के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने इस अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ गिराया। हालांकि इस कार्रवाई को करने में नगरनिगम अमले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे ही नगरनिगम की टीम यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची।

समझाईश के बाद प्रारंभ हुई कार्रवाई
कार्रवाई शुरु होते ही यहां के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं ने जेसीबी मशीन पर पत्थर बरसाए तो कुछ मशीन के सामने आकर बैठ गई। जैसे-तैसे समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो अपने मकान को टूटता देख एक महिला बेहोश हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। ढाई घंटे तक चली इस कार्रवाई में नगरनिगम अमले को पसीना छूट गया।

ऐसे हो रहा था अतिक्रमण
यहां पर तीन परिवारों द्वारा पक्के मकान बना लिए गए थे। इनमें से एक में तो पूरा परिवार रहने भी लगा था, जबकि दो अन्य बने मकानों में एक खाली था तो दूसरा गाय का तबेला बना हुआ था, जिसमें भूसा रखा हुआ था। इन तीन मकानों के बन जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार यहां पर बांस-बल्ली गाड़कर अतिक्रमण कर दिया गया। यह सिलसिला लगातार बढ़ते जा रहा था।

Created On :   4 Feb 2019 10:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story