- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पिता की नजरों के सामने हाईटेंशन...
पिता की नजरों के सामने हाईटेंशन वायर से झुलसा युवक, अब हाथ रह गईं यादें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुफलिसी के दौर में दो जून की रोटी जुटाना एक पिता को इतना भारी पड़ा कि उसका जवान बेटा देखते ही देखते दुनिया को अलविदा कह गया। इसके बाद से मजदूर पिता प्रहलाद मेश्राम की आंखों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। 27 साल का बेटा अजीत मेश्राम हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर सप्ताहभर पहले बुरी तरह झुलस गया था, उसे मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। भरे गले से प्रहलाद ने बताया कि करंट की चपेट में आए छोटे बेटे को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हासिल कुछ न हुआ।
अपने तीन बच्चों के साथ भांडेवाड़ी प्लाट के पास रहने वाले प्रहलाद ने बताया कि आठ दिन पहले वो अजीत के साथ काम पर निकला था, दोनो ठेकेदार के नीचे वाठोडा में बन रहे एक मकान का निर्माण कर रहे थे, इसी दौरान प्रहलाद ने बेटे अजीत को लोहे के रॉड किनारे रखने के लिए कहा, पिता की बात सुनकर वो बताए स्थान पर रॉड रखने लगा, तो हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। पिता ने उसे जैसे तैसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अजीत बुरी तरह जल चुका था। पिता की गोद में सिर रखकर अजीत ने इतना ही कहा था कि “बदन बुरी तरह जल रहा है”
प्रहलाद के हाथ पैर फूल चुके थे, वो बेटे को तत्काल मेयो अस्पताल ले गया। जहां भर्ती करने के बाद अजीत का इलाज शुरु कर दिया गया। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था, मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रहे प्रहलाद ने अपने बेटे को खो दिया।
कुछ इसी तरह गुरुवार को एक और शख्स की मौत हो गई, जो गिट्टी खदान इलाके के गोरेवाड़ा में हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया था। जो बुरी तरह झुलस गया। उसका इलाज मेयो अस्पताल में चल रहा है।
Created On :   5 July 2019 7:27 PM IST