पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पैदल पटरी पार करते समय हुआ हादसा

A young man crossing the track dies after being hit by a train
पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पैदल पटरी पार करते समय हुआ हादसा
नागपुर पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पैदल पटरी पार करते समय हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सोनेगांव परिसर में रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक सुब्रत विजय देबनाथ (19), चिंचभवन, बेलतरोड़ी निवासी है। शव की पहचान सुब्रत के बहनोई ने की। सुब्रत एक कंपनी में काम करता था। कंपनी बहनोई के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर थी। कंपनी में जाने के लिए रेल पटरी पार करना पड़ती थी।

घटना वाले दिन कंपनी से घर लौटते समय यह हादसा हुआ था। पुलिस सुब्रत की गत 8 सितंबर को रात करीब 8.45 बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई। सुब्रत की शिनाख्त होने पर सोनेगांव थाने पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 

Created On :   11 Sept 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story