दोस्तों के साथ तालाब में तैरने गए युवक की डूबकर मौत

A young man died in the river during Swimming
दोस्तों के साथ तालाब में तैरने गए युवक की डूबकर मौत
दोस्तों के साथ तालाब में तैरने गए युवक की डूबकर मौत

डिजिटल डेस्क, भंडारा। अपने दोस्तों के साथ तालाब में तैरने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना लाखनी तहसील के पिपलगांव स्थित सोंनज़री तालाब पर हुई। यह रविवार सुबह 8 बजे का मामला है। मृतक का नाम निखिल मनोहर शिवनकर, उम्र 27 साल बताई जा रहा है। जो पिपलगांव का निवासी था। 

रविवार की सुबह निखिल अपने दोस्तों के साथ सोनज़री तालाब में तैरने गया था। उसके दोस्त किनारे पर थे, तब निखिल गहरे पानी में चला गया। गहराई का अन्दाजा नहीं होने से उसकी डूबकर मौत हो गई। काफी देर तक जब निखिल बहार नहीं आया, तो उसके दोस्तों ने गांव वालों को जानकारी दी। पुलिस को बुलाया गया। दोपहर तक निखिल का शव नहीं मिल पाया था। निखिल ने हाल ही में डीफार्मा की पढ़ाई पूरी की थी।

Created On :   5 April 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story