- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट खेलते-खेलते गश खाकर गिरा...
क्रिकेट खेलते-खेलते गश खाकर गिरा युवक, मौके पर ही मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक युवक को खेलते-खेलते मौत ने घेर लिया है। चक्कर आने से वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। मौत को लेकर आशंका भी व्यक्त की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है। खरबी साईंबाबा नगर निवासी निखिल दीपक पलसापुर (27), वर्ष नामक युवक एमआर था। रविवार के दिन निखिल मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। महावीर गार्डन के बाजू में क्रिकेट मैदान पर खेलते समय निखिल अचानक चक्कर आकर गिर पड़ा। उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का निश्चित तौर पर पता नहीं चला है, लेकिन मौके पर पहुंचे उप-निरीक्षक गुरनुले ने हृदयघात से मौत होने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि घटना को लेकर संदेह व्यक्त िकया जा रहा है। जांच जारी है।
महिला समेत सोसायटी के 9 पदाधिकारियों पर मामला दर्ज
महिला सहित सोसायटी के 9 पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोप है कि, उन्होंने निवेशक के लाखों रुपए का गबन किया है। आरोपियों में रमेश बाबूराव पुंड, मनीष रमेश पुंड, पंकज रमेश पुंड, मोरेश्वर रामभाऊ खड़सकर, सभी किला किला रोड पर महल, शंकरराव रामनाथजी पुुंड, ज्ञानेश्वर नगर, किशोर बालाजी पौनिकर, सक्करदरा, विजय हरिभाऊ नगरधने, कुंदा विजय नगरधने, दोनों बहादुरा फाटा, वसीम हमीद खान, महल और किरण प्रदीप मोहाड़ीकर, मानेवाड़ा निवासी है। पीड़ित निवेशक राजेश उर्फ राजू हरिभाऊ नगरधने, नाईक रोड, महल निवासी है।
महल में है सोसायटी का कार्यालय
आरोपियों ने जागृति जनसेवा अर्बन क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी की स्थापना की है। किला रोड महल में सोसायटी का कार्यालय है। सोसायटी में निवेश करने पर आरोपी पदाधिकारियों ने उचित ब्याज दर देने का वादा किया था। जिसके चलते राजेश ने 1 फरवरी-2015 काे 7 लाख 28 हजार रुपए निवेश किए थे। इसकी समय सीमा खत्म होने के बाद भी आरोपी पदाधिकारियों ने मूल रकम और ब्याज अभी तक राजेश को नहीं दिया है, जबकि रकम के लिए राजेश ने आरोपी पदाधिकारियों से लगातार तकादा किया, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर पदाधिकारी रकम देने में टालमटोल करते रहे। धोखाधड़ी होने का संदेह होने पर राजेश ने इसकी शिकायत की। रविवार को प्रकरण दर्ज िकया गया। जांच जारी है।
Created On :   10 Dec 2019 12:04 PM IST