ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंटा शख्स, तड़पते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं

A young man was cut off by train at Nandubhar railway station
ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंटा शख्स, तड़पते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं
ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंटा शख्स, तड़पते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं

निलेश पाटील, नंदूरबार। नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर उस समय लोगों का सांसें थम सी गई जब सामने एक ट्रेन से कटे युवक को धड़ का हिस्सा उठाकर बात करते देखा।  10 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई।  नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 10:30 बजे एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने युवक के धड़ को छुआ। तभी युवक का धड़ हाथों का सहारा लेकर उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताया। कहा- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं। खुद को नंदुरबार का निवासी बताया। हालांकि पुलिस ज्यादा जानकारी प्राप्त करती तब तक उसने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान नंदुरबार निवासी संजय नामदेव मराठे (30) के रूप में हुई है। वह आॅटो चलाता था। फिलहाल संजय के खुदकुशी करने की वजह साफ नहीं हुई है।

ऑटो चालकों ने बंद रखा कामकाज 
संजय मराठे नंदुरबार में ऑटो चलाता था। संजय के इस कदम की जानकारी दोपहर में मिलने के बाद नंदुरबार के ऑटो चालकों ने संजय मराठे के अंतिम संस्कार तक कामकाज बंद रखा। नंदुरबार के रेलवे पुलिस अधिकारी योगेश पाटील ने बताया कि युवक की जानकारी लेने के लिए जेब की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला। उसकी खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं है।

जीवन में देखी पहली ऐसी घटना
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस सहायक संजय वसंत तिरगी रेस्क्यू के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया...
 युवक रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। गुड्स ट्रेन ऊपर से गुजरने की वजह से उसका शरीर दो हिस्सों में कट चुका था। हाथ में हलचल महसूस होने पर मैंने धड़ के हिस्से को उठाने का प्रयास किया तो उसने आंखें खोलीं। मैंने नाम पूछा, तो बोला-‘मालीवाड़ा का संजू हूं’। इसके 10 मिनट बाद उसकी सांसें थम गईं। यह अपने आप में बेहद चकित कर देने वाली घटना थी। मैंने अपने जीवन में ऐसा पहले कभी नहीं देखा।

 

Created On :   6 March 2018 11:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story