राखी बंधवाने आये युवक की कुएं में गिरने से मौत - पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला शव

A young man who came to get a rakhi tied dies in a well - police rescued his body
राखी बंधवाने आये युवक की कुएं में गिरने से मौत - पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला शव
राखी बंधवाने आये युवक की कुएं में गिरने से मौत - पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला शव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के काराबोह में मंगलवार को एक ह्दय विदारक घटना सामने आई। बड़ी बहन भाई को राखी बांधने ससुराल से मायके आई थी। लेकिन वह भाई को राखी नहीं बांध पाई। राखी बांधने के पूर्व छोटा भाई घर के पीछे स्थित कुएं में गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने  होमगार्ड की टीम की मदद से रेस्क्यू कर युवक का शव लगभग 80 फीट गहरे कुएं से निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एसआई बलवंत टेकाम ने बताया कि काराबोह निवासी 23 वर्षीय संजय पिता नारायण भारती दूध की गाड़ी चलाता था। मंगलवार को वह गाड़ी से लौटा था। परतला निवासी उसकी बड़ी बहन सरला भारती राखी बांधने मायके काराबोह आई थी। वह राखी बांधने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान संजय घर के पीछे गया। घर के पीछे मौजूद कुएं में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। बहन ने मदद के लिए लोगों को आवाज दी। जब तक आसपास के लोग इक_े हो पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुंआ काफी गहरा होने की वजह से पुलिस ने होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू कर शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
 

Created On :   5 Aug 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story