जिला पंचायत कार्यालय में दिनदहाड़े युवती की हत्या - आरोपी युवक गिरफ्तार 

A young woman was murdered in broad daylight in district panchayat office - accused youth arrested
जिला पंचायत कार्यालय में दिनदहाड़े युवती की हत्या - आरोपी युवक गिरफ्तार 
जिला पंचायत कार्यालय में दिनदहाड़े युवती की हत्या - आरोपी युवक गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क मंडला। जिला पंचायत कार्यालय में आज दिनदहाड़े एक युवक ने एक युवती की हत्या कर दी । युवती  जिला पंचायत कार्यालय में फोटोकापी करने का ठेका लेने वाले प्रतिष्ठान की कर्मचारी है जो रोज की तरह आज भी जिला पंचायत कार्यालय के दस्तावेजों की फोटोकापी कर रही थी । युवक ने सुबह करीब 11.00 बजे कार्यायल में घुसकर धारदार हथियार से 19 वर्षीय युवती पर कई वार किये, सिर में गंभीर घाव के कारण अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोपी युवती से शादी करना चाहता था लेकिन युवती नेे करीब पांच माह से उससे बात करना बंद कर दिया था ,  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया है कि सुबह करीब 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में आस्था फोटो काफी दुकान की कर्मचारी दुर्गा मरावी पिता प्रेम मरावी 19 वर्ष निवासी रानी दुर्गावती वार्ड पर दीपक वासनिक पिता श्याम वासनिक 24 वर्ष निवासी  पोआमा थाना परतला जिला छिंडवाड़ा ने हत्या की नियत से बका से हमला कर दिया।  घायल युवती को जिला अस्पातल लेकर गये, जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   29 Jun 2020 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story