ट्रैवलिंग के जुनून में इंजीनियरिंग छोड़, साइिकल से देश घूमने पर निकला यह युवक

a youth left his engineering study and came out for travel
ट्रैवलिंग के जुनून में इंजीनियरिंग छोड़, साइिकल से देश घूमने पर निकला यह युवक
ट्रैवलिंग के जुनून में इंजीनियरिंग छोड़, साइिकल से देश घूमने पर निकला यह युवक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में हर दिन नई जगहों को एक्सप्लोर करने और ट्रैवलिंग के शौकीनों की कमी नहीं है। फोटोग्राफी का जूनुन और साइकिलिंग पैशन बन गया है हैदाराबाद के तेजेश्वर का। वे पूरा भारत साइिकल से व कैमरे की नजर से देखना चाहते हैं। 24 वर्षीय तेजेश्वर इसी सोच के साथ साइकिल से भारत भ्रमण या कहें इंडिया को एक्सप्लोर करने निकले हैं। उनका कहना हैकि भारत नहीं देखा, तो क्या देखा। वेपिछले 14 महीनों से साइिकल यात्रा पर निकले हुए हैं। खास बात यह हैकि उनके साथ उनका डॉग भी है। तेजेश्वर चाहते हैंकि पूरे देश की सुंदरता को अपने कैमरे से दिखाएं। वे कहते हैंकि हमारा देश बहुत सुन्दर है, विभिन्न संस्कृतियों का मेल और अद्भुत है। तेजेश्वर शुक्रवार को नागपुर में थे। उनका सम्मान सीआरपीएफ द्वाराकि या गया। उनके साथ-साथ उनकी फीमेल डॉग भी है, जो हर समय उनके साथ रहती है।

फोटोग्राफी पैशन का एहसास 

तेजेश्वर ने बताया कि वे इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दौरान ही उन्हें अपने फोटोग्राफी पैशन का एहसास हुआ और फोटोग्राफी के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने इंडिया को एक्सप्लोर करने के लिए साइकिल यात्रा करने की सोची। वे इस यात्रा के माध्यम से बताना चाहते हैं कि मानवता व सुंदरता देश के हर कोने में है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो सिर्फ जज्बे व जुनून की जरूरत है। वे हर दिन 50-60 किमी साइकिल चलाते हैं। इस दौरान वे अपनी बात और संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं। इस यात्रा में वे लगभग 10 हजार किमी से ज्यादा का सफर तय करेंगे। उन्हें जहां जगह मिलती है, वहीं टेंट लगाकर रात गुजारते हैं। किसी परेशानी में लोगों की मदद लेते हैं। युवाओं का यही जुनून उन्हें समाज से अलग खड़ा करता है। युवाओं में फोटोग्राफी का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि युवा कैमरा न होते हुए भी अपने फोन से ही कई खूबसूरत द्रश्य कैद कर लेते हैं।  

Created On :   21 Oct 2017 5:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story