विदर्भ दौरे पर उपराजधानी आ रहे हैं आदित्य ठाकरे

Aaditya Thackeray is coming to the capital of Vidarbha on tour
विदर्भ दौरे पर उपराजधानी आ रहे हैं आदित्य ठाकरे
खास दौरा विदर्भ दौरे पर उपराजधानी आ रहे हैं आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे जल्द ही नागपुर व विदर्भ के दौरे पर आएंगे। वे पर्यावरण के विषयों पर समीक्षा करेंगे। हालांकि उनका दौरा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन उनके समर्थक व युवा सेना के कुछ पदाधिकारियों का दावा है कि 13 फरवरी को वे नागपुर आएंगे। कोराड़ी, खापरखेड़ा के बिजली प्रकल्पों के अलावा विदर्भ के अन्य प्रकल्पों से संबंधित पर्यावरण के विषयों पर चर्चा करेंगे। जानकारी के अनुसार, कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने पर्यावरण मंत्री से मुलाकात कर नागपुर व आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी है। उसी िरपोर्ट के आधार पर वे यहां आकर संबंधित लोगों से चर्चा करेंगे। इससे पहले 7 व 8 फरवरी को उनका नागपुर दौरा तय था, लेकिन भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। एक दिन पहले ही ठाकरे ने शिवसेना विधायक व विदर्भ प्रवक्ता को खापरखेड़ा प्रकल्प प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए भेजा था। ठाकरे, युवा सेना के अध्यक्ष भी हैं। वे अपने संगठन के पुनर्गठन के विषय पर भी चर्चा करेंगे। 

Created On :   10 Feb 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story