- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदित्य ठाकरे ने कहा - 15 से 20 बागी...
आदित्य ठाकरे ने कहा - 15 से 20 बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों में से 15 से 20 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है। आदित्य ने कहा कि 15 से 20 बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे लोग मुझ फोन करके गुवाहाटी से निकालने का आग्रह कर रहे हैं। वहां पर बागी विधायकों की हालत कैदियों जैसी हो गई है। सोमवार को आदित्य ने रायगड के कर्जत में शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्री एकनाथ शिंदे को 20 मई को बुलाकर पूछा था कि आप मुख्यमंत्री बनाने चाहते हैं क्या तो वे रोने का नाटक करने लगे। फिर एक महीने के बाद 20 जून को बगावत के लिए सूरत में चल गए। यदि उनमें हिम्मत होती वे महाराष्ट्र में रहकर बगावत करते। आदित्य ने कहा कि शिवसेना के विधायकों के बगावत करने के पीछे विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का हाथ होगा तो उन्हें महाराष्ट्र माफ नहीं करेगा। आदित्य ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 10 से 12 ऐसे बागी विधायक हैं जो शिवसेना को कभी दगा नहीं देंगे। क्योंकि उनसे हमारा रिश्ता है। ऐसे विधायकों के लिए शिवसेना का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। लेकिन खुलकर बगावत में उतरने वाले मंत्रियों को अब शिवसेना में जगह नहीं दी जाएगी। आदित्य ने कहा कि राजनीतिक विश्लेषक मान रहे थे कि शिवसेना को राकांपा और कांग्रेस में से कोई एक दल दगा देगा। लेकिन शिवसेना के दोनों सहयोगी दल मजबूती के साथ खड़े हैं। पर जिन्हें हम लोग अपना परिवार समझते थे उनके कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सरकारी आवास वर्षा छोड़ने की नौबत आई है।
शाम 7 बजे के बाद हिलने लगते हैं गुलाबराव पाटील
आदित्य ने शिवसेना के बागी कैबिनेट मंत्री गुलाबराब पाटील के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक दिन मैं पाटील को अपनी गाड़ी में बिठाकर होटल ले जाने लगा तो वे गाड़ी में बैठने के लिए तैयार नहीं हुए। फिर बाद में एक कार्यकर्ता ने मुझे बताया कि वे शाम 7 बजे के बाद हिलने लगते हैं। आदित्य का इशारा पाटील के शराब का सेवन करने की ओर था। आदित्य ने कहा कि मुझे शर्म आती है कि ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में मौका दिया गया।
Created On :   27 Jun 2022 10:05 PM IST