दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में बिजली बिल माफ चाहती है आप पार्टी, कहा- लॉकडाउन में कैसे भरेंगे बिल  

Aap party wants to forgive the electricity bill in Maharashtra like Delhi
दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में बिजली बिल माफ चाहती है आप पार्टी, कहा- लॉकडाउन में कैसे भरेंगे बिल  
दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में बिजली बिल माफ चाहती है आप पार्टी, कहा- लॉकडाउन में कैसे भरेंगे बिल  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी देने वाली आम आदमी पार्टी (आप) चाहती है कि कोरोना संकट के मद्देनजर महाराष्ट्र में बिजली बिल माफ किए जाएं। पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व तहसीलदारों को ई-मेल भेजकर सरकार तक अपनी मांग अपनी पहुंचाई है। पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली माफी से संबंधित वीडियो बनाकर पार्टी को भेजे। आप ने कहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले दो साल से 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। यहीं काम यहां की सरकार क्यों नहीं कर सकती। महाराष्ट्र में सबसे महंगी बिजली है। कोरोना के कारण आम आदमी की हालत खराब है। सबकी आमदनी बंद है। ऐसी स्थिति में लोग बिजली बिल जमा करने के लिए कहां से पैसे लाएंगे। इसलिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार को भी कोरोना काल में चार महीने के लिए 200 बिजली यूनिट माफ करना चाहिए। पार्टी को भरोसा है कि राज्य की ठाकरे सरकार उनकी मांगों पर जरूर ध्यान देगी और लोगों की मदद करते हुए कम से कम 4 महीने की बिजली बिल माफ करेगी।

भाजपा ने भी की बिजली, पानी, प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग

भाजपा ने भी लॉकडाउन के दौरान बिजली, पानी और संपत्ति कर माफ करने की मांग की है। मुंबई मनपा में भाजपा के गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने बीएमसी कमिश्नर और राज्य सरकार को पत्र लिखा है। मुंबई मनपा में 8 साल तक विरोधी पक्षनेता रहे मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष राजहंस सिंह ने इस मांग को फिर दोहराया है। उनका कहना है कि कोरोना संकट के कारण सभी काम-धंधे बंद हैं। ऐसे में लोग पानी, बिजली और संपत्ति कर कहा से भरेंगे। 

Created On :   3 Jun 2020 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story