- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेस्ट की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में...
Mumbai News: बेस्ट की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

- बीते 6 महीने में इलेक्ट्रिक बसों में आग लगने की 6 घटनाएं हुईं
- बेस्ट की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में लगी आग
Mumbai News. दक्षिण मुंबई के फोर्ट में मंगलवार सुबह 9.15 बजे के आसपास बेस्ट की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई। यात्रियों से भरी यह बस (ए-138) भाटिया बाग से बैकबे डिपो जा रही थी। फोर्ट में सिद्धार्थ कॉलेज के पास सड़क पर लगे गटर के ढक्कन से टकराने के कारण बस में लगी बैटरी फट गई। इस कारण बस में आग लग गई। बस के कंडक्टर ने इसकी सूचना दमकल (फायर ब्रिगेड) को दी। दमकलकर्मी एक घंटा में आग को काबू करने में सफल रहे। बस से धुआं उठता देख यात्री घबरा गए थे। दरवाजा खुलते ही जान बचाने के लिए यात्री बाहर कूदने लगे। गनीमत यह कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जिस बस में आग लगी, वह स्विच कंपनी ने बनाई है। चिंताजनक यह कि बीते 6 महीने में बेस्ट की इलेक्ट्रिक बसों में आग लगने की 6 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके मद्देनजर इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Created On :   15 July 2025 10:05 PM IST