मोदी सरकार के विरोध में आप का राज्यभर सत्याग्रह, केजरीवाल को पूछताछ के लिए था बुलाया

AAPs statewide satyagraha against Modi government, Kejriwal was called for questioning
मोदी सरकार के विरोध में आप का राज्यभर सत्याग्रह, केजरीवाल को पूछताछ के लिए था बुलाया
जनता का आक्रोश मोदी सरकार के विरोध में आप का राज्यभर सत्याग्रह, केजरीवाल को पूछताछ के लिए था बुलाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच के लिए बुलाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को राज्यभर सत्याग्रह किया। सत्याग्रह के दौरान मोदी सरकार का निषेध किया गया। शराब घोटाले की जांच के लिए इससे पहले सत्येंद्र जैन व मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। अब अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आप को डर है कि कहीं पूछताछ के लिए बाद अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार न किया जाए। इसलिए उसने रविवार को राज्यभर सत्याग्रह कर केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई के माध्यम से दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष रंगाराचुरे के नेतृत्व में यह सत्याग्रह किया गया।

वेरायटी चौक स्थित महात्मा गांधी के पुतले के सामने विदर्भ संयोजक डॉ. देवेंद्र वानखडे, राज्य कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह के नेतृत्व में व नागपुर संयोजक कविता सिंघल, विदर्भ सहसंयोजक अमरीश सावरकर, पूर्व विदर्भ सहसंयोजक संजय हेडाऊ, विदर्भ हेल्थ विंग संयोजक डॉ शाहिद अली जाफरी, नागपुर संगठनमंत्री शंकर इंगोले, सचिव भूषण ढाकुलकर, राकेश उराडे की उपस्थिति में सत्याग्रह किया गया।

देवेंद्र वानखडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। देश में तेजी से फैलाव हो रहा है, जिसके कारण मोदी सरकार पार्टी को परेशान करने का काम कर रही हैं। जगजीतसिंह ने कहा कि गौतम अदानी को बचाने के लिए केजरीवाल के विरोध में साजिश रची जा रही है। इस दौरान मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इस अवसर पर अजिंक्य कलंबे, रोशन डोंगरे, अजय धर्मे, मनोज दफरे, श्रीकांत कामडी, अभिजीत झा, लक्ष्मीकांत दांडेकर, प्रदीप पौनिकर, डॉ. अमेय नारनवरे, आकाश कावले, जॉय बांगडकर, महेश बावनकुले, हरीश गुरबानी, सुरेश खर्चे, प्रभात अग्रवाल सचिन पारधी, श्याम बोकेडे, उमाकांत बनसोड, सोनू फटिंग, धीरज आगाशे, संजय जीवतोडे, क्रुताल आकरे, गौतम कावरे, सुनील म्याथ्यु,  पीयूष आकरे, स्वप्निल सोमकुवर, पंकज मेश्राम आदि उपस्थित थे।

Created On :   17 April 2023 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story