चंडीगढ़ में आप की जीत, केजरीवाल बोले - पंजाब में बदलाव का संकेत

AAPs victory in Chandigarh, Kejriwal said - a sign of change in Punjab
चंडीगढ़ में आप की जीत, केजरीवाल बोले - पंजाब में बदलाव का संकेत
मारी बाजी चंडीगढ़ में आप की जीत, केजरीवाल बोले - पंजाब में बदलाव का संकेत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है। उन्होने कहा कि यह जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है। उन्होने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए ‘आप’ की ईमानदार राजनीति को चुना है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह जीत संकेत है कि अगर विकल्प हो, तो लोग ईमानदारी और काम करने वाली राजनीति को मौका देना चाहते हैं। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर भी एक विकल्प बनकर उभरी है। उन्होने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने आप को 14 वार्डों में जीत दिलाकर केजरीवाल और उनकी ईमानदार राजनीति पर मुहर लगाने का निर्णय लिया। भाजपा के भ्रष्टाचार से परेशान जनता ने उसके मेयर तक को हरा दिया। चंडीगढ़ नगर निगम में इस जीत से साफ है कि इस बार पंजाब बदलाव चाहता है।
 

Created On :   27 Dec 2021 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story