- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मुथुट फाइनेंस कंपनी का मैनेजर गायब,...
मुथुट फाइनेंस कंपनी का मैनेजर गायब, अपहरण की आशंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर | आफिस के लिए निकले मुथुट फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के अचानक गायब होने से सनसनी मच गई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान उसका एक मोबाइल रेलवे स्टेशन से बरामद हुआ है, जबकि दूसरा मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। परेशान परिजनों द्वारा गुमशुदगी की शिकायत वाड़ी थाने में दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
अपहरण की आशंका
मामले में अपहरण की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रशांत नगर निवासी आशीष थॉमस (32) मुथुट फाइनेंस कंपनी की वाड़ी शाखा में मैनेजर है। आशीष के पिता ने बताया है िक हमेशा की तरह बुधवार की सुबह आशीष आॅफिस के लिए घर से निकला था। पूछताछ के दौरान पता चला कि आशीष घर से निकलकर आफिस गया था और वहां से किसी काम के लिए निकलने के लिए वह बाहर गया। अक्सर आफिस छूटने के थोड़े समय बाद वह घर आ जाता था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब आशीष घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। परेशान होकर परिवारवालों ने अनहोनी की आशंका से वाड़ी थाने को सूचना दी।
रेलवे स्टेशन पर मिला एक मोबाइल,दूसरा स्वीच आफ
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आशीष का एक मोबाइल ढूंढ निकाला। उसका मोबाइल रेलवे स्टेशन पर वॉटर कूलर के ऊपर लावारिस स्थिति में रखा हुआ था। काफी देर तक लावारिश देख एक व्यक्ति ने उसे उठा लिया । पुलिस कार्रवाई के दौरान उससे मोबाइल बरामद कर लिया गया जबकि आशीष का दूसरा मोबाइल स्वीच आफ है। परिजनों का कहना है िक सभी रिश्तेदार और आशीष के िमत्रों से पूछताछ की गई, मगर किसी को कोई जानकारी नही है। आशीष दो बच्चों का पिता है और तीसरे बच्चे का पिता बनने वाला है। फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज िकया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   25 Nov 2017 2:41 PM IST