अमरावती के अब्दुल सोहेब बने दूसरी बार विदर्भ केसरी

Abdul Soheb of amravati becomes second time Vidarbha Kesari
अमरावती के अब्दुल सोहेब बने दूसरी बार विदर्भ केसरी
अमरावती के अब्दुल सोहेब बने दूसरी बार विदर्भ केसरी

डिजिटल डेस्क, वणी / यवतमाल। विदर्भ केसरी का खिताब अमरावती शहर के  पहलवान अब्दुल सोहेब ने दूसरी बार प्राप्त किया।  वहीं महिला ओपन में नागपुर की शीतल सव्वालाखे प्रथम रहीं। 34 वें विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा का समापन वणी में  हुआ। जिसमें विदर्भ के सभी जिलों से  पहलवानों  ने हिस्सा लिया जिसमें महिला व पुरुष दोनों ही वर्ग शामिल थे। वणी के जत्रा मैदान रंगनाथ स्वामी स्टेडियम में 34  वें विदर्भ केसरी कुश्ती का समापन हुआ। जिसमें अमरावती के अब्दुल सोहेब ने अपनी पिछली परंपरा को बरकरार रखते हुए वर्धा के नवनाथ भुषनार को चित कर दिया।  दूसरी बार लगातार विजयी होकर खिताब अपने नाम किया।

ये भी रहे विजेता
53  किलो में प्रथम अतुल चौधरी भंडारा, द्वितीय अमोल फितवे अकोला, तृतीय साहिल धर्वे वर्धा, 51  किलो में प्रथम वैभव पारशिवे चंद्रपुर, द्वितीय विक्रम मुले यवतमाल, तृतीय संभाजी काले वाशिम, 61 किलो में गोविंद कपाटे अमरावती,65  किलो में प्रथम अजय पखमोले अमरावती, द्वितीय लक्ष्मण इंगोले वाशिम, तृतीय विकास शिंदे यवतमाल, 70 किलो में अक्षय लोनगाडगे चंद्रपुर, द्वितीय दिनेश तोडकर, तृतीय इस्माईल शेख, युवा समूह में 42  किलो, प्रथम मयूर चौधरी भंडारा, द्वितीय अर्जून गादेकर वाशिम, तृतीय  गौरव खडसे अमरावती, 46 किलो प्रथम शेख जुनेद अमरावती, द्वितीय योगेश माधवे अकोला, तृतीय सत्यम राठोड यवतमाल, 50 किलो प्रथम अनिकेत हजारे नागपुर, द्वितीय पंकज माधवे अकोला, तृतीय वैभव गेंडघासे वाशिम, 54 किलो में प्रथम कुणाल जाधव वाशिम, द्वितीय प्रेमांशु जवादे वर्धा, तृतीय निखील साखान बुलढाना, महिला समूह के 40 किलो में प्रथम अनुष्का ठाकरे नागपुर, द्वितीय खुशी श्रीनाथ अकोला, तृतीय  अमृता चावरे वर्धा, 44  किलो में प्रथम रेश्मा शेख चंद्रपुर, द्वितीय सविता गोमासे भंडारा, तृतीय अंशिता मनोहरे नागपुर, 48 किलो मेें  प्रथम कल्याणी गादेकर वाशिम, द्वितीय अंजलि शाम नागपुर, तृतीय उज्ज्वला वाढे यवतमाल, 50 किलो प्रथम काजल बालबुध्दे नागपुर, द्वितीय कल्याणी मोहारे भंडारा, तृतीय दीपाली चाचरकर नागपुर, 55 किलो प्रथम प्रिया खरजाले नागपुर, द्वितीय तनु जाधव चंद्रपुर, तृतीय पूजा भरड बुलढाना, 59  किलो प्रथम संगीता टेकाम भंडारा, द्वितीय दीक्षा वासनिक नागपुर, तृतीय मेधा कुमरे चंद्रपुर,63 किलो प्रथम निकिता लांजेवार नागपुर, द्वितीय खुशबू चौधरी अमरावती, तृतीय अमृता जाधव बुलढाना, इन सभी ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रांझ मेडल, सम्मान चिन्ह नकद राशि अर्जित की वही महिला औसतन कुस्ती विजेता शीतल सव्वालाखे नागपुर, और उपविजेता गौरी धोटे, तीसरी उपविजेता गीता चौधरी को नकद राशि मेडल विजेता ट्राफी बहाल की गई।

चांदी की गदा प्रदान
विदर्भ केसरी 2018  का  विजेता अब्दुल  सोहेब को चांदी की गदा सम्मान चिन्ह और नकद पुरस्कार  वही उपविजेता को सम्मान चिन्ह , मेडल नकद राशि दी गई। इस शानदार समापन समारोह में हिंद केसरी कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय कुस्ती संघ के कोच अर्जुन पुरस्कार राजीव तोमर और उनके गुरु द्वोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त भारत सरकार माहासिंह मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम में केंद्रीयगृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर, सांसद रामदास तड़स, विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, पांडूरंग लांजेवार आदि उपस्थित थे। नगराध्यक्ष तारेंद्र बोर्डे ने सभी का आभार माना। दिलीप खाडे, रमेश येरणे, विजय बेरे, सूर्यकांत मोरे, डा. सवाई मोरेश्वर बोंडे, संजय शिवरात्रीवार, जहीर शेख, प्रतियोगिता की सफलता के लिए प्रयास किए। 

Created On :   24 April 2018 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story