23 हजार ITI पास आउट्स को मिलेगा रोजगार का अवसर, प्रशिक्षण 1 सितंबर से

About 23 thousand ITI passed student will get the job opportunity
23 हजार ITI पास आउट्स को मिलेगा रोजगार का अवसर, प्रशिक्षण 1 सितंबर से
23 हजार ITI पास आउट्स को मिलेगा रोजगार का अवसर, प्रशिक्षण 1 सितंबर से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर विद्युत संबंधी सेवा तत्काल उपलब्ध कराने एवं इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं के तुरंत निराकरण के लिए महावितरण ने ग्राम विद्युत प्रबंधक योजना को लागू करने का निर्णय लिया था। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण की शुरूआत 1 सितंबर से की जा रही है। यह जानकारी ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी। इस योजना के कारण राज्य के ग्रामीण भागों के 23 हजार ITI प्रमाणपत्र धारकों को रोजगार प्राप्त हो सकेंगे।

वर्तमान में प्रशिक्षण केंद्र नागपुर व लातूर में प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसका निरीक्षण महावितरण, आयुक्त महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास सोसायटी व मुख्य अभियंता विद्युत निरीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे। प्रशिक्षण 1 माह का होगा। ग्राम पंचायतें फ्रेंचाईजी के रूप में मीटर रीडिंग, विद्युत बिल वितरण, ब्रेकडाऊन अटेंड करने, पथदीपों की देखभाल, सुधार व बदल, नए कनेक्शनों को लगाने का कार्य, बकाया के चलते विद्युत आपूर्ति खंडित करने आदि का प्रस्ताव है। इसके लिए प्रति उपभोक्ता 9 रुपए ग्राम पंचायत को दिए जाएंगे। ग्राम विद्युत प्रबंधक को 9 रुपए प्रति उपभोक्ता या 3 हजार रुपए, इनमें से जो ज्यादा हो महावितरण की ओर से दिए जाएंगे। यह पद ठेका पद्धति पर होगा। प्रदेश के 3000 जनसंख्या वाले 23,617 गांवों में इस योजना को लागू किया जाएगा।

Created On :   16 Aug 2018 9:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story