- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र के 40 हजार 500 गांव ODF...
महाराष्ट्र के 40 हजार 500 गांव ODF घोषित, सरकारी मुहिम पर अमल करने आगे हैं ये गांव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सभी गांवों को अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लक्ष्य पर काम कर रही मोदी सरकार इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं। अब तक देश के 417 जिलों के चार लाख 820 गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। गांवों को स्वच्छ बनाने के मामले में महाराष्ट्र और राजस्थान का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। खुले में शौच से मुक्त गांवों में सबसे अधिक महाराष्ट्र के हैं।
बता दें कि केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चला रहा है। सरकार का दावा है कि भारत में ग्रामीण स्वच्छता कवरेज अक्टूबर 2014 में जहां 38.7 प्रतिशत था वह जुलाई 2018 में बढ़कर 88.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस समय 4 लाख से अधिक स्वच्छाग्रही (ग्राम स्तरीय प्रेरक) गांवों में जागरूकता पैदा करने और शौचालय के प्रयोग की देखरेख में जुटे हैं। सरकार की कोशिश प्रत्येक गांव में एक स्वच्छाग्रही नियुक्त करने की है। इस मकसद से अब स्वेच्छाग्रहियों की संख्या बढ़ाकर 6 लाख 50 हजार किया जा रहा है।
34 जिले हैं शामिल
खुले में शौच से मुक्ति से लिए चलाई गई इस मुहिम में महाराष्ट्र की भागीदारी सराहनीय रही है। देश में अब तक ओडीएफ घोषित कुल 417 जिलों में से सबसे ज्यादा 34 जिले महाराष्ट्र के हैं। ओडीएफ घोषित गांवों के लिहाज से भी महाराष्ट्र अन्य राज्यों से काफी आगे है। अब तक प्रदेश के 40500 गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। इसी प्रकार राजस्थान में भी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कामयाबी दिख रही है। राजस्थान के 33 जिले और 42869 गांव ओडीएफ घोषित किए जा चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक ग्रामीण स्वच्छता में मध्यप्रदेश में भी सराहनीय काम हुआ है। प्रदेश के 21 जिले और 30 हजार 811 गांव ओडीएफ की सूची में आ चुके हैं।
Created On :   27 July 2018 1:04 PM IST